दुर्घटना कर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
1 min read
दुर्घटना कर भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा
बारा।घूरपुर थाना क्षेत्र के यमुनानगर में गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने मासूम की जान ले ली। घटनास्थल से भाग रहे ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और आक्रोशित ग्रामीणों ने उसके साथ धक्का मुक्की कर पुलिस को सौंप दिया।मासूम बच्चे की मौत से माता पिता समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।मामला देवरिया ग्राम पंचायत के मोहिनी के पूरा गाँव का है।देवरिया निवासी जितेन्द्र सिंह घूरपुर बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करते हैं, उनके दो बेटे और एक बेटी है।दूसरे नम्बर का बेटा तेजस (5वर्ष)गाँव के ही एक निजी स्कूल में केजी वन का छात्र था।गुरुवार को स्कूल से आने के बाद अन्य लड़कों के साथ घर के बाहर दरवाजे के पास ही खेलने लगा था।उसी समय उधर से गुजर रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया।हादसे के बाद उपस्थित लोगों ने ट्रैक्टर को रुकने का इशारा किया, पर चालक ने रफ्तार बढ़ा दी, कुछ दूर जाने के बाद ट्रैक्टर खड़ाकर वह पैदल ही भागने लगा।लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस को सौंपा।गंभीर रूप से घायल तेजस को एक निजी अस्पताल ले जाया गया,मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मौके पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, मासूम बच्चे की मौत से उसकी मां अनीता बेहोश हो गई थी।
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज