प्रतापपुर में पीपापुल ना तैयार होने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी
1 min read
प्रतापपुर में पीपापुल ना तैयार होने की वजह से लोगों को हो रही परेशानी
बारा लालापुर थाना अन्तर गत प्रतापपुर ग्राम सभा के यमुना नदी में हर साल पीपा पुल समय से तैयार हो जाता है और उसी में से लोगों का आवागमन बना रहता है और हर साल की तरह इस साल भी पीपा पुल बन चुका है और आधा काम उसमें बचा हुआ है उसमें के ठेकेदार इतना ढीला काम कर रहे हैं कि 15 तारीख को उद्घाटन होना था लेकिन अब उसे बढ़ाकर 25 तारीख को कर दिया गया रोज दो-चार दिन 10 दिन आगे करते जा रहे हैं और इस प्रकार ग्रामीणों को हो रही है परेशानी उनको स्ट्रीमर से आना जाना पड़ रहा है और फोर व्हीलर क भी आवागमन नहीं हो पा रहा व्यापारी अपना व्यापार करने के लिए स्ट्रीमर से आते जाते हैं और उनको इस पार से उस पार जाने के लिए स्ट्रीमर का इंतजार भी करना पड़ता है जिससे ग्रामीणों में काफी अक्रोस है और पुल बन जाने की वजह से फोर व्हीलर टू व्हीलर को आवागमन करने में परेशानी नहीं होगी और उस पार से व्यापारी भी अपना व्यापार करने के लिए इस पार आसानी से आ जा सकेंगे
संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज