बजरी दरों को कम करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का 62 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।
1 min read
बजरी दरों को कम करने की मांग को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का 62 वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।
धरना स्थल पर रालोपा कार्यकर्ताओं का चार दिनों से आमरण अनशन जारी
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा डाक बंगले के आगे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का धरना प्रदर्शन आज 62 वें दिन भी जारी रहा!
बजरी ठेकेदार की गुंडागर्दी और मनमानी कीमतों के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कार्यकर्ता चार दिनों से आमरण-अनशन पर बैठे हैं। रालोपा का 62 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन भी लगातार जारी है। रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल ने बताया कि बजरी माफियाओं के खिलाफ 62 दिनों से धरना प्रदर्शन चल रहा है। हमारे कार्यकर्ता चार दिनों से आमरण-अनशन पर बैठे हैं, आमरण-अनशन पर बैठे धरनार्थी थानसिंह डोली, शंकर मायला से प्रशासन ने कोई वार्ता नहीं की प्रशासन की हठधर्मिता के कारण स्थानीय सत्ताधारी नेताओं के दबाव में प्रशासन ने जनता को अब मरने के लिए छोड़ दिया, बेनिवाल ने कहा कि शासन प्रशासन की हठधर्मिता और ठेकेदार की मनमानी कीमतों के खिलाफ हमारा संघर्ष अनवरत जारी रहेगा, रालोपा युवा मोर्चा प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश काकड़ ने कहा कि अपने आप को पारदर्शी और जवाबदेही सरकार कहने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लगातार 62 दिनों से रालोपा कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर बजरी ठेकेदार पर लगाम लगाने की मांग की जा रही है, लेकिन पुत्र मोह में मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बन गए, आमजन को लूटने के लिए बजरी ठेकेदार को खुला छोड़ दिया, बेनिवाल ने कहा कि सरकार अब पूरी तरह से तानाशाही पर उतर आई है, आज़ तक इस तरह की नाकाम सरकार कभी नहीं आई बेनिवाल ने कहा कि जरुरत पड़ी तो हम सार्वजनिक भूख हड़ताल का ऐलान करेंगे हजारों रालोपा कार्यकर्ताओं के साथ हम आमरण-अनशन पर बैठेंगे जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी ।
पचपदरा ब्लॉक अध्यक्ष थानसिंह डोली ने कहा कि चार दिनों से उपखण्ड कार्यालय के आगे हम आमरण-अनशन पर बैठे हैं। अभी तक प्रशासन ने बजरी मामले में कोई सकारात्मकता नहीं दिखाई, बजरी ठेकेदार के आगे स्थानीय नेता और प्रशासन घुटने टेक चुके हैं। बाड़मेर की आम जनता बजरी की दरों को लेकर भारी आक्रोश में है , लगातार लोकतांत्रिक व्यवस्था में आन्दोलन कर रहे हैं, फिर भी सरकार बेशर्मी की सारी हदें पार कर रही हैं। जनता का आक्रोश अब सड़कों पर फुटने वाला है, डोली ने कहा कि प्रशासन इस आन्दोलन को हल्के में लेकर भारी गलती कर रहा है, जिसका खामियाजा प्रशासन के साथ साथ सरकार को भी भुगतना पड़ेगा। आमरण-अनशन पर बैठे युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया कि चार दिनों से आमरण-अनशन कर हम लोकतांत्रिक तरीके से आन्दोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार अंधी बहरी होकर सो रही है। धरना स्थल पर छात्र नेता भींयाराम गोदारा हुड्डो की ढाणी , अनिल लेघा सवाऊ , छगन पटेल कल्याणपुर , भारमल राम पावड़ ,धौरिमन्ना ब्लॉक अध्यक्ष पूराराम मंड़ा , देवाराम सऊ बाटाड़ू, विजय सिंह तिरसिंगड़ी ,पोकराराम देवासी , राजुभाई प्रजापत, जोगाराम पालीवाल, गणपतसिंह चारण , भेराराम बेनीवाल , सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे ।