भाजपा नेता बांठिया ने विश्व प्रसिद्ध नाकोडा तीर्थ पर की पूजा अर्चना।
1 min read
भाजपा नेता बांठिया ने विश्व प्रसिद्ध नाकोडा तीर्थ पर की पूजा अर्चना।
बांठिया ने पौष दशमी मेले में भी लिया भाग
राजस्थान से
AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने बालोतरा के समीपवर्ती विश्व विख्यात प्रसिद्ध नाकोड़ा जैन तीर्थ पर भगवान पार्श्वनाथ जन्म कल्याणक पौष दशमी मेले में लिया भाग, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य गणपत बांठिया ने रविवार को नाकोड़ा तीर्थ पर आयोजित मेले में लिया भाग भगवान पार्श्वनाथ व अधिष्ठायक भैरव देव के दर्शन कर बांठिया ने की देश में अमन चैन व खुशहाली की कामना , मेला स्थल पर आयोजित वरघोड़ा में भी बांठिया ने लिया भाग।बांठिया ने तीर्थ पर जे 21 सोश्यल ग्रुप जोधपुर द्वारा आयोजित 10 वा विशाल रक्तदान शिविर का किया अवलोकन, इस दौरान बांठिया ने रक्तदान को महादान का कार्य बताया बांठिया ने कहा कि रक्तदान करने के लिए हमें सदैव तत्पर रहना चाहिए, मेले में भारतवर्ष के अलग अलग प्रान्तों से आने वाले समाज के वरिष्ठ लोगो के साथ बांठिया ने की चर्चा,पौष दशमी महोत्सव में सुंदर व्यवस्थाओं के लिए बांठिया ने ट्रस्ट अध्यक्ष रमेश मुथा सहित सभी ट्रस्टियों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्टी कमलेश संकलेचा ने बांठिया का साफा पहनाकर किया स्वागत ।