सहायक अभियंता ने मृतक के आश्रितों को सहायता राशि की सुपुर्द

सहायक अभियंता ने मृतक के आश्रितों को सहायता राशि की सुपुर्द
बाड़मेर। सहायक अभियन्ता क्षेत्र के नोख गांव में 18 अप्रेल 2022 को विघुत करट आने से जोगाराम पुत्र केसराराम की मुत्यू हो गई थी। इस सम्बन्ध में जोधपुर विघुत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा मृतक के आश्रित को सहायता राशि सुपुर्द की गई। सहायक अभियन्ता लक्ष्मणदास जीनगर ने बताया कि मृतक जोगाराम के परिवार के आश्रित उसकी पत्नी कमला को अधिशासी अभियन्ता बाड़मेर मुकेश छाजेड़ ने पांच लाख रुपये की सहायता राषि का चैक सुपुर्द किया गया। इस दौरान गौतम परमार, मालाराम गढवीर, डाउराम, भोमाराम व रमेष गवारिया आदि के रुबरु चैक सुपुर्द किया गया।