भाजपा ने पीले चावल बांटकर जन आक्रोश महासभा में आने का दिया न्योता
1 min read
भाजपा ने पीले चावल बांटकर जन आक्रोश महासभा में आने का दिया न्योता
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बायतु (बाड़मेर)
भारतीय जनता पार्टी बायतु विधानसभा की और से राजस्थान में कुशासन, जंगलराज व भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आक्रोश महासभा को लेकर भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने बायतु विधानसभा में के ग्राम पंचायत भीमड़ा व कोलु के हर घर महासम्पर्क और बूथों में बैठके लेकर आगामी 25 दिसम्बर 2022, रविवार को बायतु मुख्यालय पर भाजपा बायतु विधानसभा की और से आयोजित जन आक्रोश महासभा में पधारने के लिए पीले चावल बांटकर आने का न्योता दिया। भाजपा जिला महामंत्री बालाराम मूंढ ने ग्रामीणों व आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जन आक्रोश महासभा में आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि राजस्थान की निक्कमी व नकारी सरकार ने युवाओं को रोजगार वह बेरोजगारी भत्ता देना का वादा कर सरकार में आए अब अपने ही किए वादे से मुखर गए ऐसी कमजोर सरकार को उखाड़ फेंकने लिए हम सब को मिलकर लड़ाई लड़नी होगी इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पोकरराम सऊ, जिला कार्यकारिणी सदस्य कुम्भाराम सियोल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।