October 1, 2025 17:50:18

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मेडिकल काॅलेज का हर छात्र सुरक्षित, मै देता हूं सुरक्षा की गारंटी- कमिश्नर राजीव शर्मा।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मेडिकल काॅलेज का हर छात्र सुरक्षित, मै देता हूं सुरक्षा की गारंटी- कमिश्नर राजीव शर्मा।

उत्तर प्रदेश प्रमुख मध्य प्रदेशAIN भारत NEWS

कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि मेडिकल काॅलेज का हर छात्र सुरक्षित है, मै इसकी गारंटी देता हूं। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज में आराजकता फैलाने वाले किसी भी असामाजिक तत्वों को बख्शा नही जाएगा। कमिश्नर ने विद्यार्थियों से कहा कि सभी विद्यार्थी मेडिकल काॅलेज मेें पूरी तरह से सुरक्षित है। काॅलेज में आराजकता फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर प्रशासन ने सख्त कार्यवाही की है। उन्होंने कहा है कि सभी विद्यार्थी सकारात्मक सोच के साथ पढ़े और आगे बढ़े तथा सर्वाेत्तम करने का प्रयास करे।

कमिश्नर ने कहा कि शहडोल चिकित्सा महाविद्यालय देश का सर्वाेत्तम चिकित्सा महाविद्यालय बने ऐसे संयुक्त प्रयास होने चाहिए। कमिश्नर शहडोल संभाग श्री राजीव शर्मा आज मेडिकल काॅलेज शहडोल में विद्यार्थियों को सम्बोंधित कर रहे थें। उन्होंने विद्यार्थियांे से कहा कि भारतीय संविधान ने सभी को आत्मरक्षा का अधिकार दिया है ये आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपनी सुरक्षा के लिये आत्मरक्षा के प्रयास करें। सभी को आत्मरक्षा का अधिकार है किन्तु आक्रमण का नही। उन्होंने कहा कि अन्याय सहने वाला भी अपराधी होता है। कमिश्नर ने कहा कि शहडेाल सुंदरतम स्थान है। यहां के लोग अच्छे है। शहडोल संभाग की शांति और सुंदरता कायम रहनी चाहिए।

कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में आपस की लड़ाईया बंद होना चाहिए, डीन एवं काॅलेज प्रबंधक की जिम्मेदारी है कि चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कराए। कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल काॅलेज के डाॅक्टर्स, प्राध्यापक और विद्यार्थियों में आपसी समन्वय की आवश्यकता है। चिकित्सको के बीच अंतर विरोध खत्म करें और मेडिकल काॅलेज को बेहतर से बेहतर बनाने के प्रयास करें। कमिश्नर ने कहा कि मेडिकल काॅलेज शहडोल में आने वाले विद्यार्थियों को मै डाक्टर के रूप में देखता हूं साथ ही उन्हें मै अपने बेटे-बेटियों की तरह देखता हूं। उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वस्त किया कि मेडिकल काॅलेज के सभी विद्यार्थी पूरी तरह से सुरक्षित है।

विद्यार्थियों को सम्बोंधित करते हुए एडीजी डीसी सागर ने कहा कि मेडिकल काॅलेज में गत दिवस हुये घटनाक्रम की गहराईयों में जाये तो मेडिकल काॅलेज के छात्रों में से ही कुछ छात्र आरोपियों के साथ जुडे़ हुये थें। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज के विद्यार्थियों का बाहरी लोगों से याराना दोस्ताना ठीक नही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज की पढ़ाई काफी कठिन होती है, विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज शहडोल में विद्यार्थियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि मेडिकल काॅलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिये काॅलेज परिसर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिये शिविर का आयोजन किया जाएगा। विद्यार्थियों को डीन मेडिकल काॅलेज डाॅ. मिलिंद शिरालकर ने भी सम्बोंधित किया।

इस अवसर मेडिकल काॅलेज के प्राध्यापक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा सहित मेडिकल काॅलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थें।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें