उज्जैन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की.
1 min read
उज्जैन: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में भगवान शिव के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की.
राहुल की अगुवाई में भारत जोड़ो यात्रा ने उज्जैन में प्रवेश किया. राहुल लाल धोती पहने दिखे. मंदिर के पुजारियों के मार्गदर्शन में सभी अनुष्ठान किए. मंदिर के पुजारियों ने उन्हें स्टोल भेंट किया. अनुष्ठान करने के बाद राहुल गांधी ने मंदिर के गर्भगृह के सामने दंडवत प्रणाम किया. वे मंदिर परिसर में नंदी (भगवान शिव का वाहन माना जाने वाला पवित्र बैल) की मूर्ति के पास भी कुछ देर बैठे.
उसके बाद राहुल गांधी उज्जैन स्थित श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र श्री महावीर तपोभूमि पहुंचे. यहां उन्होंने जैन धर्मगुरुओं के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. राहुल ने यहां आरती भी की. वे यहां काफी देर तक रहे.