October 2, 2025 13:52:38

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु तथा व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु तथा व्यापार बन्धु समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के दिये निर्देश

प्रयागराज जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में सोमवार को संगम सभागार में जिला उद्योग बन्धु तथा व्यापार बंधु समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों एवं व्यापारियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि उद्योग धंधों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं है। बैठक में जिलाधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए उनकी समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के निर्देश सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को दिए है। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर तारों, खम्भों, स्ट्रीट लाइटों सहित अन्य समस्याओं/शिकायतों को 10 दिनों के अंदर ठीक कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रासफार्मरों को जाली के अंदर लगाये जाने के लिए कहा है, जिससे कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने खराब हो चुके बिजली के खम्भों की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए है। व्यापारियों के द्वारा झूंसी अंदावा चैराहे से निष्ठा हाॅस्पिटल तक पानी के निकास की समुचित व्यवस्था न होने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम की टीम को स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने नगर निगम को बाजारों में नियमित रूप से साफ-सफाई की व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने व्यापारी बंधुओं से प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए कहा है। कहा कि बाजारों में इधर-उधर वाहनों के खड़े रहने से लगातार जाम की समस्या आती है, आप लोग अपने स्तर से यह देख ले कि गाड़ी सही जगह पर खड़ी की जाये, जिससे कि जाम न लगे।
जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं के साथ बैठक करते हुए मे0 भार्गव पैकटेक, इण्डियन प्रेस, कर्नलगंज से सम्बंधित प्रकरण के निराकरण के बारे में जानकारी लिए जाने पर विद्युत विभाग खण्ड टैगोर टाउन के अधिशाषी अभियांता द्वारा बताया गया कि टीम का गठन कर दिया गया है और जल्द से जल्द प्रकरण का निस्तारण कर दिया जायेगा। इसी प्रकार मे0 तरूण इण्टरप्राइजेज, शेड नं0 20 एनएसआईसी नैनी द्वारा जमा धनराशि विद्युत विभाग द्वारा रिफंड न किये जाने की शिकायत की गयी, जिसपर जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग खण्ड नैनी के अधिशाषी अभियंता को एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है। बैठक में मे0 त्रिवेणी इलेक्ट्रोप्लास्ट प्रा0लि0 के प्रकरण में आईटीआई नैनी के प्राचार्य को प्रशिक्षण का पैसा दिलाये जाने के सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए कहा है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद मार्जिनमनी योजना से सम्बंधित बैंको में लम्बित प्रकरणों को 10 दिनों में निस्तारण कराते हुए उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त वाणिज्यकर सहित उद्योग बंधु से मुरारी लाल अग्रवाल, संतोष त्रिपाठी सहित अन्य उद्यमीगण/व्यापारीगण उपस्थित रहे।

संजीत कुमार संवादाता AiN भारत न्यूज की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें