आर्ट कंपटीशन के विजयी छात्रों को किया पुरस्कृत।

आर्ट कंपटीशन के विजयी छात्रों को किया पुरस्कृत।
रिपोर्ट सूरज श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ सिद्धार्थनगर
श्रीगुरुनानक एकेडमी में बीते 28 नवंबर 2022 को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर बच्चों का आर्ट कंपटीशन हुआ था
सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज स्थित श्रीगुरुनानक एकेडमी में शनिवार को बीते 28 नवंबर 2022 को गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के अवसर पर हुए बच्चों का आर्ट कंपटीशन करवाया गया था जिसके विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया छात्रों को पुरस्कार वरिष्ठ अध्यापिका और समाज सेविका जोहरा फातिमा ने दिया इस दौरान जोहरा फातिमा मलिक ने कहा कि महापुरूषों और शहीदों के जयंती या पुण्यतिथि के दिन इस तरह के कार्यक्रम कराने से बच्चों को उनके जीवनी के बारें में जानने की जिज्ञासा बढ़ने के साथ ही पढ़ाई के माहौल का भी विस्तार होता है। उन्होंने आर्ट प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा गुरु तेग बहादुर की फोटो एवं उनके बारे में अपने अपने ज्ञान के अनुसार प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने वाले छात्रों की तारीफ कर उन्हें शाबासी दी जोहरा ने प्रथम स्थान पाने वाली मीनाक्षी, संस्कार गुप्ता, द्वितीय स्थान पर अंशु मोदनवाल, अरविंद, मोहम्मद उमर और तृतीय स्थान प्रियांशु कुमारी, अंशिका पांडेय व समृद्धि त्रिपाठी को मैडल, कापी, पेन देकर सम्मानित किया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक परमजीत सिंह भाटिया, विजय, अजीम, नदीम, राजेश, नीलम, ज्योति, नेहा, निधि, सबीना आदि लोग उपस्थित रहे