एडिशनल पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद सारनाथ थाने में दर्ज हुआ अंजनी कुमार पांडेय के खिलाफ सूदखोरी का मुकदमा।
1 min read
एडिशनल पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद सारनाथ थाने में दर्ज हुआ अंजनी कुमार पांडेय के खिलाफ सूदखोरी का मुकदमा।
10 लाख के बदले दिया 50 लाख रुपये सूद में : पीड़ित स्वतंत्र कुमार मिश्रा
वाराणसी। सूदखोर अंजनी कुमार पाण्डेय के खिलाफ सारनाथ थाने में अलग-अलग मामलों में शुक्रवार को मुकदमे दर्ज हुआ है। ज्ञात हो कि अपर पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने सूदखोरों के खिलाफ शिकायत मिलने पर तुरंत मुकदमा लिखने और कार्रवाई करने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया है। यह भी मुकदमा अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह के आदेश पर दर्ज हुए, मुकदमे में गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।
ग्राम लेढुपुर निवासी स्वतंत्र कुमार मिश्र ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि रजवाडी थाना चौबेपुर के अंजनी कुमार पाण्डेय ने दो साल पहले दस लाख रुपये कैश दिया। 6 मई 2020 को देतें वक्त उन्होंने नहीं बताया कि पैसा सूद पर दे रहा हूं लेकिन समय उपरांत उन्होंने कहा कि पैसा मैं सूद पर दिया हूं। मैंने कहा कि मैंने तो उधार लिया था लेकिन वह कहे कि यह हमारा धंधा है। मैंने जल्दी से विभिन्न अकाउंट से उनके पैसे वापस करना शुरू कर दिया। हर महीने वह मुझसे दबाव बनाकर 60 हजार रुपये सूद लेना शुरू कर दिया। लगभग 6 महीने सूद देने के उपरांत मैंने 30 नवंबर को अपने खाते से उनके खाते में दस लाख रुपए उनको वापस कर दिया। उसके उपरांत भी मुझसे 60 हजार रुपये का सूद लेते थे। 20 सितंबर 2021 को 15 लाख रुपये पुनः वापस कर दिया। उनके दबाव बनाने व धमकी देकर कि तुम्हारे परिवार को उजाड़ दूंगा। बच्चों को मार दूंगा। मैंने डर कर कहा कि जो भी आप कहेंगे वह भी आपको दे दूंगा। वह मुझे बराबर प्रताड़ित करते थे। कई बार मन में आत्महत्या के बारे मै ख्याल आया लेकिन बच्चों के भविष्य को देखकर मैंने विचार बदल दिया। मैंने इसके बचे 15 लाख रुपये को विभिन्न माध्यमों से पूरा पैसा वापस कर दिया। 10 लाख के बदले लगभग 50 लाख रुपए लेने के बाद भी अंजनी कुमार पांडे मुझ पर 10 लाख रुपए वापस करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ित स्वतंत्र मिश्रा ने अंजनी कुमार पाण्डेय पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह काफी दबंग व माफिया प्रगति के आदमी हैं। सूद पर पैसा देकर कमजोर व सीधे-साधे व्यक्तियों को परेशान करके उनकी जमीन जायदाद को जबरदस्ती कब्जा कर लेने, प्रताड़ित करना उनका पेशा है। मेरे परिवार की जान माल की रक्षा करते हुए ऐसे व्यक्ति पर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई ऐसा कदम ना उठाए।