लोहता पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा

लोहता पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक युवक को धर दबोचा
लोहता: लोहता पुलिस ने कल बुधवार की शाम एक व्यक्ति को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ धर दबोचा है। लोहता थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि अकेलवा चौकी इंचार्ज कुमार गौरव सिंह अपने हमराहियों के साथ गश्त पर निकले थे। कि मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस बनकट गांव रेलवे क्रासिंग के पास पहुचे,जहाँ ब्यक्ति ने एक सफेद पिपिया में शराब लेकर कहीं बेचने जा रहा था। पुलिस को देखकर वह भागने लगा,लेकिन उसे दौड़ाकर पकड़ लिया गया। कड़ाई से पूछताछ में ब्यक्ति ने अपना नाम संजय कुमार 24 वर्ष पुत्र फौजदार निवासी भड़ाव थाना जंसा जिला वाराणसी बताया है।पुलिस ने युवक के पास से बीस लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए आज गुरुवार को आबकारी अधिनियम धारा 60 के तहत मामला दर्जकर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।