पुलिस मुठभेड़ मे गौतष्कर के पैर मे लगी गोली हुआ गिरफ्तार।
1 min read
पुलिस मुठभेड़ मे गौतष्कर के पैर मे लगी गोली हुआ गिरफ्तार।
महराजगंज क्राइम ब्यूरो कैलाश सिंह की रिपोर्ट
कुशीनगर-पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खड्डा के पर्वेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक खड्डा के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों तथा गो तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना खड्डा पुलिस द्वारा आज दिनांक 01.01.2023 को पुलिस मुठभेड़ में 04 राशि गोवंशि पशु( बछड़ा) को वध हेतु क्रूरता पूर्वक ले जाते समय एक अदद बाकां, 01 अदद दाव, 01 अदद चाकू, 02 अदद रस्सी, एक अदद पिकअप बिना नम्बर, एक अदद कट्टा 315 बोर, एक अदद कारतूस खोखा 315 बोर, 04 अदद जिंदा कारतूस315 बोर, एक अदद लकडी का बोटा के साथ को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण खुर्शीद शाह पुत्र मीरहसन सा0 सिकटोलिया जंगल हनुमानंगज थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 01/23 धारा 307 भादवि 3/ 4 /25 आर्म्स एक्ट 11 पशु क्रूरता अधि0, 3/5ए/8 गो0 वध नि0 अधि0 मे बिसुनपुरा नहर के पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा थाना खड्डा,प्र0नि0 साइबर मनोज कुमार पन्त,प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह को0 पड़रौना, थानाध्यक्ष जटहां राजकुमार बरवार,उ0नि0 शर्मा सिंह यादव थाना खड्डा, हे0का0 प्रभात राय थाना खड्डा,हे0का0 प्रेम नरायन वर्मा थाना खड्डा का0 अवनीश सिंह थाना खड्डा,का0 नरेन्द्र यादव को0 पडरौना,का0 फिरोज को0 पडरौना,का0 रामनिवास यादव थाना खड्डा,का0 अरुण कुमार- थाना खड्डा,का0 सूरज गिरी थाना जटहा बाजार,का0 नितीश यादव जटहा बाजार,जनपद- कुशीनगर मौजूद रहे।