October 2, 2025 14:44:44

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

गोपाला टोला बारिगांव मे सही स्थलीय जाँच न हो पाने के कारण 2009 का उलझा हुआ मामला।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

गोपाला टोला बारिगांव मे सही स्थलीय जाँच न हो पाने के कारण 2009 का उलझा हुआ मामला।

महराजगंज क्राइम ब्यूरो कैलाश सिंह की रिपोर्ट

महराजगंज, घुघली थाना अन्तर्गत गोपाला टोला बारिगांव मे महेंद्र प्रसाद पुत्र लालजी ने सड़क आ. सं.1437 मे अतिक्रमण साफ कराने के लिए जिला एवं तहसील स्तर के सभी अधिकारीयों को प्रार्थना पत्र के जरिये जिसमे अपने सभी दस्तावेज संलग्न कर अवगत कराया। जिसमे राजस्व हल्का लेखपाल द्वारा बार बार गलत रिपोर्ट के जरिये सक्षम अधिकारीयों को भ्रमित कर ठंढे बस्ते मे रखा जा रहा है। जिसके कारण अभी तक सड़क का अतिक्रमण साफ नहीं हो पा रहा है। जबकि इसके इसी नंबर 1437मे ही पहले के अतिक्रमणकारिओ के न्यायालय से बेदखली के आदेश का कॉपी प्रार्थना पत्र मे संलग्न है।अतिक्रमण साफ न होने के कारण सड़क पतली होती जा रही है। इस समय यह सड़क विवाद का घर बना हुआ है। प्रार्थी के बाग नंबर 1535के उत्तर तरफ खड़ंजा नहीं हुआ है लेकिन 16/12 /2022की आख्या मे लेखपाल द्वारा खड़ंजा बताया गया सरासर झूठ है।जबकि 16/10/2012को रकबा नंबर 1535को पत्थर नसबन्दी की कार्यवाही पूरी हुईं थी परन्तु अतिक्रमणकारिओ द्वारा पत्थर उखाड़ फेंकने का भी कार्यक्रम किया गया।पुनः s d m द्वारा 16/03/2022 को पत्थर लगवाने का आदेश हुआ। लेखपाल के अड़ियल तरिके से प्रार्थी को न्याय नहीं मिल रहा है।इसलिए सक्षम उच्च अधिकारी को मौके मुआयना करने की आवश्यकता बनती जा रही है। इस मामले मे कभी भी विवाद बढ़ने की संभावना बनी हुईं है।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें