October 2, 2025 16:23:53

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

रालोपा का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी।

मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

बालोतरा (बाड़मेर)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का अनिश्चितकालीन धरना बालोतरा डाक बंगले के आगे यथावत जारी रहा, बजरी दरों को कम करने की मांग को लेकर रालोपा कार्यकर्ताओ ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन धरना स्थल पर युवा नेता शंकरलाल मायला ने बताया ढाई महीने से अधिक समय हो गया आज उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम आक्रोश में नारेबाजी कर दिया ज्ञापन बजरी माफिया ठेकेदार की मनमानी लूट व गुंडागर्दी के खिलाफ व बजरी की रेट कम करने लेकर हम अनिश्चितकालिन धरने पर बैठे हैं मायला ने कहा हमारी मुख्य मांग है बजरी की रेट कम की जाए हमने ढाई माह में उपखंड अधिकारी व कलेक्टर से लेकर संभागीय आयुक्त सबके मार्फत मुख्यमंत्री के नाम लगातार ज्ञापन देते आ रहे है सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन कुंभकरण की नींद में सो रहे मुख्यमंत्री को जनता की आवाज नहीं सुनाई दे रही यह समझ से परे हैं रालोपा ने कल बाड़मेर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दे दी प्रशासन के साथ कई दौर की वार्ताएं भी हो चुकी बजरी दर को कम की मुख्य मांग पर प्रशासन से यही जवाब मिल रहा कि ठेकेदार को नुकसान हो जाएगा मतलब साफ है कि गरीब पीड़ित जनता की सुनने वाला कोई नहीं रालोपा युवा नेता मायला ने बताया कि रालोपा कार्यकर्ता अब बड़ा आंदोलन करेंगे इस सरकार को अब हमारी वाजिब मांगों को मानते हुए झुकना होगा, गरीब पीड़ित जानता को न्याय दिलाने में अगर गोली भी खानी पड़ी तो भी मुझे कोई परवाह नहीं मायला ने कहा कि इस भ्रष्ट और तानाशाही सरकार को झुकाकर ही हम दम लेंगे
इस दौरान भारमल जी पावड़ , अजाराम लुखा डडाली , देवाराम सियाग, टिकू सेन जाखड़ा, अशोक दर्जी , रमन कड़वासरा, नरपत गोदारा , ओमप्रकाश गोदारा , आदि मौजूद रहे

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें