October 2, 2025 13:20:10

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

मुनिराज का बलिदान व्यर्थ नही जाने देंगें :- अमन।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

मुनिराज का बलिदान व्यर्थ नही जाने देंगें :- अमन

बाड़मेर जैन श्री संघ का तीसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना व क्रमिक अनशन तीसरे जारी रहा

राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

बाडमेर (राजस्थान)
जैन धर्म के विश्व विख्यात व पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जैन न्याति नोहरे में जैन श्रीसंघ के बेनर तले क्रमिक अनशन व अनिश्चितकालीन धरने के तीसरे दिन जैन समाज के उपाध्यक्ष बाबूलाल मालू, महामंत्री पारसमल छाजेड़ व कोषाध्यक्ष पारसमल बोहरा सहित समाज के गणमान्य नगारिकों ने परमात्मा श्री महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अनशन करने वाले वीर बन्धुओं का अभिनन्दन किया सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के बैनरतले सोमवार से जैन न्याति नोहरे में जैन समाज के उपाध्यक्ष बाबूलाल मालू के सानिध्य में तीसरे दिन क्रमिक अनशन व अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए परमात्मा महावीर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर जैन समाज के लोगों ने श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्रा घोषित करने सहित जैन समाज के तीर्थस्थल की पवित्रता व उनकी स्थिति के साथ छेड़छाड़ का विरोध किया । तत्पश्चात क्रमिक अनशन पर बैठने वाले जैन सामज के 11 वीर बन्धुओं का तिलक, माला व दुपट्टा पहनाकर उनका हौंसला बढ़ाया गया जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के महामंत्री पारसमल छाजेड़ ने कहा कि जैन न्याति नोहरे में क्रमिक अनशन व अनिश्चितकालीन धरने में योगदान के लिए सभी जैन बन्धुओं से धरने पर आने व जुड़नें का आह्वान किया वहीं धरने पर बैठे समाज बन्धुओं का जताया आभार, क्रमिक अनशन के आज तीसरे दिन रुपेश मालू, गणपत संखलेचा, दीक्षा संखलेचा, मनीषा सिंघवी, मोहिनी देवी तातेड़, सुरेश सिंघवी, कांतिलाल जैन, अंजु छाजेड़, सोनू संखलेचा, सीमा जैन, नीलम धारीवाल क्रमिक अनशन पर बैठे। वहीं क्रमिक अनशन के चौथे दिन 11 समाज के वीर बन्धु अनशन पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं, वहीं आज तीसरे दिन धरना स्थल पर बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे इस दौरान मुनिराज के बलिदान पर जैन श्री संघ बाड़मेर ने दो मिनट का रखा मौन दी भावभीनी श्रद्धांजलि श्री सम्मेद शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में देश भर में जैन समाज के साधु-सन्तों व लोगों में जबरदस्त आक्रोश व गुस्सा व्याप्त है। गत 25 दिसम्बर से जयपुर के सांगानेर में विराजित परम पूज्य चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य श्री सुनीलसागरजी मसा के शिष्य मुनिराज श्री 108 सुज्ञेयसागरजी मसा. ने मंगलवार को आमरण अनशन के दौरान पंचपरमेष्टि का ध्यान करते हुए समाधि पूर्वक देह को त्याग दिया । शिखरजी संरक्षण में उनके बलिदान को स्मरण को लेकर धरना स्थल पर जैन श्रीसंघ, बाड़मेर की ओर से दो मिनट मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । उपस्थित जैन समाज के लोगों ने उनके बलिदान को व्यर्थ नही जाने देने की बात कही ।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें