श्री सम्मेद शिखर महातीर्थ हमारी आस्था का सर्वाच्च केन्द्र।
1 min read
श्री सम्मेद शिखर महातीर्थ हमारी आस्था का सर्वाच्च केन्द्र।
श्री जैन क्रमिक अनशन व अनिश्चितकालीन धरना चौथे दिन भी रहा जारी
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाडमेर (राजस्थान)
जैन धर्म के विश्व विख्यात व पवित्र तीर्थ स्थल श्री सम्मेत शिखरजी को पर्यटन क्षेत्र घोषित करने के विरोध में बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जैन न्याति नोहरे में जैन श्रीसंघ के बेनरतले क्रमिक अनशन व अनिश्चितकालीन धरने के चौथे दिन जैन समाज के महामंत्री पारसमल छाजेड़ व कोषाध्यक्ष पारसमल बोहरा सहित समाज के गणमान्य नगारिकों ने परमात्मा श्री महावीर स्वामी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अनशन करने वाले वीर बन्धुओं का अभिनन्दन किया सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के बैनरतले एवं श्रीसंघ प्रकाशचन्द वडेरा के नेतृत्व में जैन न्याति नोहरे में जैन समाज के महामंत्री पारसमल छाजेड़ के सानिध्य में चौथे दिन क्रमिक अनशन व अनिश्चितकालीन धरना जारी रहा भगवान महावीर की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर समाजसेवी अमन ने उपस्थित जैन बन्धुओं को श्री सम्मेद शिखरजी की वस्तुस्थिति से अवगत करवाया आन्दोलन में पूर्ण सम्पर्ण के साथ योगदान देने की बात कही उन्होंने कहा श्री सम्मेद शिखरजी हमारी आस्था का सर्वोच्च केन्द्र है, जिसकी पवित्रता के साथ छेड़छाड़ हमें कतई मंजूर नही, तत्पश्चात क्रमिक अनशन पर बैठने वाले जैन सामज के 11 वीर बन्धुओं का तिलक, माला व दुपट्टा पहनाकर समाज के गणमान्य नागरिकों ने उनका हौंसला बढ़ाया, जैन श्रीसंघ बाड़मेर के महामंत्री पारसमल छाजेड़ ने जैन न्याति नोहरे में क्रमिक अनशन व अनिश्चितकालीन धरने में योगदान के लिए सभी जैन बन्धुओं से धरने पर आने व जुड़ने का आह्वान किया वहीं धरने पर बैठकर रहे समाज बन्धुओं का आभार भी ज्ञापित किया ।
जिस कड़ी में क्रमिक अनशन के चौथे दिन चम्पालाल संखलेचा, सम्पतराज संखलेचा, नरेश लूणिया, भावना देवी गोलेच्छा, धाई देवी छाजेड़, बादामी देवी संखलेचा, पदमा देवी सिंघवीं, सुआ देवी संखलेचा, प्यारी देवी वडेरा, मंजू देवी जैन, चेतना धारीवाल, उषा मेहता, मांगी देवी पारख एवं सुशिला देवी सिंघवीं आदि क्रमिक अनशन पर बैठे। चौथे दिन धरना स्थल पर बड़ी संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।