पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के पदचिन्हों पर नंगें पांव रहेंगे युवा कांग्रेस नेता हमीर सिंह राजपुरोहित
1 min read
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के पदचिन्हों पर नंगें पांव रहेंगे युवा कांग्रेस नेता हमीर सिंह राजपुरोहित
बालोतरा को जिला घोषित करने के बाद पहनूंगा जूते राजपुरोहित
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बालोतरा (बाड़मेर)
बालोतरा को जिला बनाने की मांग ने पकड़ा जोर,पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के बाद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी हमीर सिंह राजपुरोहित ने भी नंगे पांव चलने का लिया संकल्प, सरकार बालोतरा को जिला घोषित नहीं करेगी तब तक राजपुरोहित अपने पांवों में जूते नहीं पहनेंगे, ब्रह्मधाम आसोतरा में आज बाड़मेर AIN भारत न्यूज राजस्थान से अशरफ मारोठी ने आज कांग्रेस नेता हमीर सिंह राजपुरोहित से की मुलाकात, नंगें पांव की वजह पूछने पर राजपुरोहित ने कहा कि हमारे लोकप्रिय पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा के बाहर जूते उतार कर संकल्प लिया था कि जबतक बालोतरा जिला नहीं बनेगा पांवों में जूते नहीं पहनूंगा जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विधायक प्रजापत ने इतना बड़ा प्रण कर लिया तो मेरे दिल में भी यह प्रश्न उठा की एक जनप्रतिनिधि को जनता अपने हितों के लिए चुन कर भेजती है तो जनहित के लिए त्याग करना जनप्रतिनिधियों का भी फ़र्ज़ बनता है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के त्याग से मुझे प्रेरणा मिली तो मैंने भी प्रण किया कि जब तक सरकार बालोतरा को जिला घोषित नहीं करेगी तब तक मैं भी नंगे पांव चलूंगा पांवों में जूते नहीं पहनूंगा, कांग्रेस नेता हमीर सिंह राजपुरोहित ने जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार बजट में अपने लोकप्रिय पचपदरा विधायक मदन प्रजापत की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत बालोतरा को जिला अवश्य घोषित करेंगे, राजपुरोहित ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की जीत सुनिश्चित है राजस्थान मे इस बार जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की पुनः सरकार बनेगी,