तीन विधुत सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि से किसानों को मिलेगी राहत।
1 min read
तीन विधुत सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि से किसानों को मिलेगी राहत।
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर, 07 जनवरी।
बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी विधानसभा अन्तर्गत विधुत वोल्टेज की समस्या का समाधान के लिए 33/11 केवी सब स्टेशनों की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद ज्यादा क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर विधुत क्षमता बढ़ाई गई विधुत क्षमता वृद्धि से इन सब स्टेशनों से जुड़े हजारों कृषि कुओं पर रबी की सीजन में वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं घरेलू उपभोक्ताओं को भी होंगी गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति , जोधपुर डिस्कॉम बाड़मेर के अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गुड़ामालानी के अन्तर्गत उपखण्ड धोरीमन्ना के अधिन 33/11 केवी सब स्टेशन लूखु, किटनोरिया व गुड़ामालानी उपखण्ड के अधिन रतनपुरा जीएसएस की क्षमता वृद्धि के प्रस्ताव पूर्व में भेजे गए थे। वन व पर्यावरण मंत्री के प्रयासों से डिस्कॉम की ओर से उक्त प्रस्तावों को शीघ्र स्वीकृत किए गए। साथ ही बढ़ी हुई क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर मंगवाकर शुक्रवार की शाम व शनिवार को सुबह स्थापित कर दिया गया। इसमें लुख 33/11 केवी सब स्टेशन में लुख, कितनोरिया व रतनपुरा में पूर्व में 3.15 एमवीए क्षमता के पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित थे। अब क्षमता वृद्धि के तहत इन सब स्टेशनों पर 3.15 एमवीए के एक-एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर अतिरिक्त स्थापित किए गए हैं। इससे इन सब स्टेशनों की क्षमता 9.45 से बढ़कर 18.90 एमवीए हो गई हैं।
इन गांवों को मिलेगा फायेदा:
उपखण्ड गुड़ामालानी के अधिन 33/11 केवी सब स्टेशन रतनपुरा की क्षमता वृद्धि होने से इससे जुड़े रतनपुरा, सोढ़ो की ढ़ाणी, मांगानी मेघवालों की ढ़ाणी, डेडावास एवं कुंडा गांवों के करीब 2600 कृषि व घरेलू उपभोक्ताओं को बेहतर गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। वहीं धोरीमन्ना उपखण्ड के अन्तर्गत लुख सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से लूख गांव, मिश्री की बेरी, रावों की बेरी, गोकलकसर, अम्बेडकर नगर, मेघवालों की बस्ती, पदमाराम लुखा की ढ़ाणी सहित आस-पास के गांव ढ़ाणियों के करीब 500 कृषि उपभोक्ता एवं दो हजार घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। इसी तरह कितनोरिया सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से कितनोरिया, सारणो की ढ़ाणी, सरस्वती नगर, लछिया, खिलेरियो की बस्ती सहित आस-पास के गांव-ढ़ाणियों के 365 कृषि व 921 घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा।