बाड़मेर गौरव सम्मान पोस्टर का जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने किया विमोचन।
1 min read
बाड़मेर गौरव सम्मान पोस्टर का जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने किया विमोचन।
बाड़मेर निवासियों की कौमी एकता बेमिसाल : एसपी भार्गव
राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में टीम बाड़मेर का आगामी 19 जनवरी को आयोजित होने वाले बाड़मेर गौरव सम्मान 2023 के पोस्टर का जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने किया विमोचन, इस अवसर पर टीम बाड़मेर के संरक्षक डॉ. बी.डी. तांतेड़, राजयोगिनी बी.के. बबीता बेन, साध्वी सत्य सिद्धा, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, समाजसेवी कैलाश कोटड़िया, हारून भाई कोटवाल, एडवोकेट मुकेश जैन, जटिया समाज के पूर्व अध्यक्ष भंवरलाल खोरवाल व टीम बाड़मेर के सलाहकार गोपी किशन शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि सामाजिक सरोकार के क्षैत्र में टीम बाड़मेर का कार्य सराहनीय रहा इस तरह के आयोजनों से लोंगो का हौंसला बढ़ता है। सामाजिक सहित अन्य क्षैत्रों में सहरानीय कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों का सम्मान करना एक अच्छी पहल है। टीम बाड़मेर के संरक्षक डॉ. बी.डी. तांतेड़ ने बताया कि 19 जनवरी को आयोजित होने वाले गौरव सम्मान में शिक्षा, सांस्कृतिक खेल-कूद, स्वास्थ्य, प्रशासनिक, सामाजिक सरोकार सहित विभिन्न क्षैत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रबुद्धजनों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान के लिए आवेदन मांगे गए है। आवेदन की अन्तिम तिथि 12 जनवरी होगी इस दौरान टीम बाड़मेर अध्यक्ष सुरेश जाटोल, महामंत्री अबरार मौहम्मद, उपाध्यक्ष प्रेम परिहार, कार्यक्रम प्रभारी हरीश सुथार, सहमंत्री अजय नाथ गोस्वामी, प्रमोद जयसवाल, प्रवक्ता रफीक मोहम्मद कोटवाल, मदन छाजेड़, श्रवण जाटोल, गणपत मेघवाल, बिहारी पंवार सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे, इस अवसर पर बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव के डीआईजी बनने पर टीम बाड़मेर ने भार्गव का किया अभिनन्दन, एसपी भार्गव ने बाड़मेर की कौमी एकता को बेमिसाल बताया अपने उद्बोधन में भार्गव ने कहा कि मैं यहां के लोगों का प्यार व अपनत्व कभी भूल नहीं पाऊंगा, अपने सेवा काल में बाड़मेर का अनुभव मेरे लिए हमेशा यादगार रहेगा।