October 2, 2025 19:08:06

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

जटिया समाज की नवनियुक्त आमंत्रित कार्यकारिणी के 22 सदस्य नियुक्त।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

जटिया समाज की नवनियुक्त आमंत्रित कार्यकारिणी के 22 सदस्य नियुक्त।

समाज के आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा के लिए भामाशाह अध्ययन गोद योजना का किया शुभारंभ।

राजस्थान से AINभारतNEWS से अशरफ मारोठी की खास खबर

बाड़मेर। जटिया रैगर समाज सेवा समिति बाड़मेर के नए निर्वाचित पदाधिकारीयो की ओर से पहली बैठक रविवार को शहर के चौहटन रोड़ हनुमान मंदिर में सांय 5 बजे जटिया समाज अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें उपाध्यक्ष सम्पतराज सुवांसिया, महामंत्री मोहनलाल जाटोल, कोषाध्यक्ष लीलाराम सिंगाड़िया भी उपस्थित रहें। बैठक में चारों पदाधिकारीयों की आम राय से समाज की आमंत्रित नवनियुक्त कार्यकारिणी के 22 सदस्य सहित भामाशाह अध्यक्ष गोद योजना के भी 8 सदस्य नियुक्त किए गए। जिसमें सरंक्षक व मार्गदर्शन मण्डल से ताराचंद जाटोल, विशनाराम बाकोलिया, बौद्धाराम जाटोल, भैराराम मोसलपुरिया, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जाटोल, जगदीश गोंसाई, सहसचिव मिश्रीलाल जैलिया, कैलाश फुलवारिया, सह-कोषाध्यक्ष केशूराम मौर्य, संगठन मंत्री देवीलाल खोरवाल, ईश्वरदास बाकोलिया, उम्मेद जाटोल, हेमराज सुवांसिया, प्रचार मंत्री लीलाधर गोंसाई, दिनेश सिंगाड़िया, अशोक मुंडोतिया, किशोर कुर्डिया, भागीरथ सुवांसिया, कार्यालय प्रभारी दुर्गाराम बडेरा, मीडिया प्रभारी हितेश तंवर, भंडारगृह प्रभारी शम्भूराम मोसलपुरिया को नियुक्त किया गया। जटिया समाज को शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढाने के लिए भामाशाह अध्ययन गोद योजना भी शुरू की गई जिसमें इस योजना हेतु शैक्षणिक प्रभारी मिश्रीमल मौर्य, भागीरथ गोंसाई, सिमरथाराम जाटोल, देवीलाल गोंसाई, हेमराज खोरवाल, मांगीलाल सिंगाड़िया, प्रतापचन्द जैलिया, अरविंद खन्ना को नियुक्त किया गया। इसके अंतर्गत जटिया समाज में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे जो कि शिक्षा हासिल करना चाहते हैं उन बच्चों को गोद लेकर शिक्षा का सम्पूर्ण खर्चा उठाने का कार्य यह टीम करेगी जिसके लिए कई समाज के समस्त भामाशाहो से अपील रहेगी कि आप आर्थिक रूप से इस टीम का सहयोग करें जिससे अधिक धन इकट्ठा करके ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाने हेतु गोद लिया जा सके। बैठक के पश्चात समस्त आमंत्रित नवनियुक्त कार्यकारिणी ने अध्यक्ष एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान की अगुवाई में सच्ची निष्ठा एवं बिना किसी पक्षपात हेतु कार्य करने के लिए जटिया समाज के सविंधान की शपथ ली। बैठक के दौरान सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने समाज में शिक्षा एवं विकास हेतु विचार प्रस्तुत किए।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें