October 2, 2025 00:43:50

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरीः लोक बंधु।

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरीः लोक बंधु।

-निरोगी राजस्थान मेले के जरिए आमजन को स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश।

स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी राजस्थान

बाड़मेर, 12 जनवरी, आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जरूरी है। निरोगी राजस्थान मेले का आयोजन सराहनीय पहल है। आमजन को इसके माध्यम से एक ही स्थान पर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं स्वास्थ्य सेवाओं का फायदा मिलता है। जिला कलक्टर लोक बंधु ने गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मनोणियो की ढाणी, आदर्श ढूंढा में निरोगी राजस्थान मेले के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। निरोगी राजस्थान मेले का आयोजन जिला प्रशासन, केयर्न ऑयल एंड गैस,वेदांता,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग,धारा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। बाड़मेर जिला कलक्टर लोक बंधु ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा समेत कई जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इसके तहत दस लाख रूपए तक की राशि के कैशलेस उपचार का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी वास्तविक जरूरतमंद जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने से वंचित नहीं रहे। जिला कलक्टर ने मेले में आमजन के उत्साह की प्रशंसा करते हुए समय-समय पर इस तरह के आयोजन करवाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि ग्रामीण निरोगी राजस्थान मेले में मिलने वाली सुविधाओं का अधिकाधिक फायदा उठाएं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से आमजन में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा होती है। मेले में विभिन्न विभागों के साथ पहली मर्तबा पुलिस विभाग की ओर से हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। उन्होंने  आगामी समय में ऐसे आयोजनों में पुलिस विभाग की भागीदारी का भरोसा जताते हुए कहा कि निरोगी राजस्थान के लिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने के साथ सबको मिलकर प्रयास करने होंगे। बाड़मेर ग्रामीण पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती जेठी देवी ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि निरोगी राजस्थान मेले में आमजन को विभिन्न प्रकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने मेले में बड़ी तादाद में महिलाओं की उपस्थिति को देखकर कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा, उन्होनें महिलाओं के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं से लाभांवित करवाने की बात कही। बेरीवाला तला ग्राम पंचायत सरपंच खरथाराम ने निरोगी राजस्थान मेले के आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं केयर्न आॅयल एंड गैस,वेदांता का आभार जताते हुए कहा कि अगर शरीर स्वस्थ है तो सब कुछ ठीक है। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि समाज के विकास में महिलाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षाें में ग्रामीण इलाकों में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है। इसकी बदौलत स्थानीय स्तर पर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हुई है। उन्होंने बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने की बात करते हुए आमजन से सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करने का अनुरोध किया। मेले के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक प्रहलाद सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.सी.दीप्पन, जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी, केयर्न ऑयल एंड गैस की सीमा रियाल, विंग कमांडर प्रिति समेत विभिन्न विभागीय अधिकारियों ने जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान केयर्न ऑयल एंड गैस राजस्थान के प्रेसिंडेंट बी.एस.शेखावत, आदर्श ढूंढा की सरपंच श्रीमती पांची देवी, पंचायत समिति सदस्य रूपाराम नामा, राहुल शर्मा, प्रहलाद सिंह, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, रामकुमार जोशी समेत विभिन्न गणमान्य नागरिक एवं केयर्न आॅयल एंड गैस, वेदांता के अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा.बी.डी.तातेड़, हरीश जांगिड़ ने किया। इससे पहले बाड़मेर ग्रामीण प्रधान श्रीमती जेठी देवी ने फीता काटकर निरोगी राजस्थान मेले का विधिवत शुभारंभ किया। मेले के दौरान पुलिस प्रशासन, वित्तीय साक्षरता केन्द्र, महिला सशक्तिकरण केन्द्र, मानसिक परामर्श केन्द्र, फिजियोथैरेपी योग केन्द्र, सीपीआर जागरूकता, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, उड़ान योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ केन्द्र, नेत्र जांच केन्द्र, स्वास्थ जांच केन्द्र, मिशन सुरक्षा चक्र से संबंधित स्टाल लगाए गए। इनको देखने के लिए आमजन में खासा उत्साह देखा गया। इस दौरान केयर्न ऑयल एंड गैस के विमल शाह ने प्रायोगिक तरीके से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी। लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए आमजन को स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया। जिला कलक्टर लोक बंधु, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव समेत अन्य अतिथियों ने मेले में लगी स्टालों का अवलोकन किया।
मिकी माउस एवं झूलों रहे आकर्षण का केन्द्रः निरोगी राजस्थान मेले में मिकी माउस एवं झूले बच्चों के विशेष आकर्षक का केन्द्र रहे। इसके अलावा रस्सा कस्सी, चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह दिखाया। सवाई सिंह राजपुरोहित ने योगाभ्यास की प्रस्तुतियां दी।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें