युवक के अपहरण मामले में बाड़मेर पुलिस को तीन घंटे मिली सफलता

युवक के अपहरण मामले में बाड़मेर पुलिस को तीन घंटे मिली सफलता
तीन अपहरणकर्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर कलेक्ट्रेट के समीप उधान के पास कल एक युवक का दिनदहाड़े बदमाशों ने किया अपहरण, युवक को अपहरणकर्ता के चंगुल से पुलिस ने 3 घंटे में किया दस्तयाब बदमाशों ने बेरहमी से युवक रणवीर के साथ की मारपीट घायल अवस्था में सड़क किनारे छोड़कर बदमाश भाग गए युवक का गांव के ही पांच युवकों ने बोलेरो में आकर किया था अपहरण ग्रामीण थाना क्षेत्र के भाड़़खा के पास रणवीर को पुलिस ने किया दस्तयाब बदमाशों ने किसी आपसी विवाद को लेकर युवक का किया अपहरण पुलिस ने तीन अपहरणकर्ताओं को लिया हिरासत में गंभीर रूप से घायल रणवीर को पुलिस ने जिला अस्पताल में कराया भर्ती जहां रणबीर का उपचार जारी है।