जसोलधाम ने विभिन्न अस्पतालों में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बांटे कंबल।

जसोलधाम ने विभिन्न अस्पतालों में कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए बांटे कंबल।
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर प्रसिद्ध श्री राणी भटियाणी माजीसा मंदिर ट्रस्ट ने की पहल कड़ाके की सर्दी में ठंड से बचाव के लिए अस्पतालों में बांटे कम्बल, सामाजिक सरोकार के कार्यों में हमेशा अग्रणीय श्री राणी भटीयाणी मंदिर संस्थान की ओर से मकरसंक्रांति के शुभ अवसर पर बालोतरा क्षेत्र के विभिन्न अस्पतालों में प्रसुताओं के लिए किया कंबलों वितरण, राजकीय ट्रस्ट ने नाहटा अस्पताल बालोतरा में 560 कम्बल, राजकीय सामुदायिक स्वास्थय केंद्र जसोल में 280 कम्बलों का किया वितरण शास्त्रों के अनुसार मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर वस्त्र दान महादान बताया गया है। ट्रस्ट की ओर से माघ मास में कंबलों का विभिन्न सरकारी अस्पतालों में प्रसुताओं को वितरण किया जाएगा, अस्पताल कर्मियों द्वारा प्रसुताओं को इन कंबलों का वितरण करने पर प्रसुताओं ने संस्थान के कार्यों की सराहना की इससे पहले भी संस्थान ने गत वर्ष जरूरतमंद परिवारों को 5000 स्वेटर, जैकेट, स्कूली छात्रों को 3000 स्वेटर व जैकेट तथा विभिन्न अस्पतालों में 630 कम्बल का वितरण किया गया था|