एसपी अंकुर अग्रवाल ने चलाया तबादला एक्सप्रेस आठ उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला दी गई नई तैनाती

एसपी अंकुर अग्रवाल ने चलाया तबादला एक्सप्रेस आठ उपनिरीक्षकों का हुआ तबादला दी गई नई तैनाती
आपको बता दे की चंद्रप्रभा में तैनात लल्लन बिंद को कूड़ा बाजार चौकी का प्रभार दिया गया है। इसके अतिरिक्त अखिलेश सोनकर इलिया कस्बा से चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर का पद भार दिया गया है, देवेंद्र साहू चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर से चौकी प्रभारी इलिया, सतीश प्रकाश शिकारगंज से चौकी प्रभारी चंधासी, प्रियंका सिंह मुगलसराय से चौकी प्रभारी शिवाला, सलीम धानापुर थाने से चकरघट्टा, संतोष कुमार सिंह चुनाव सेल से थाना धानापुर और रामजी सिंह धानापुर से थाना नौगढ़ भेजे गए हैं।