नया नकल का मांग रहे हैं दो हजार रुपए का आरोप
1 min read
लेखपाल ने लगा दिया फर्जी तरीके से रिपोर्ट
नया नकल का मांग रहे हैं दो हजार रुपए का आरोप
आनन्दनगर (आज)। कूट रचित दस्तावेजों के माध्यम से फरेंदा तहसील के लेखपाल ने लगा दिया गलत रिपोर्ट पीड़िता ने एसडीएम से मिलकर किया शिकायत। पीड़िता पान्ती त्रिपाठी पत्नी स्वर्गीय धूवनारायन त्रिपाठी पिपरामौनी, तहसील फरेंदा निवासिनी ने हल्का लेखपाल पर फर्जी तरीके से खतौनी वर्ष 1429- 1434 फ0 खाता संख्या 324 के गाटा संख्या 452/0.912 हेक्टेयर पर श्यामनरान पुत्र पाटेश्वरी मृतक के वारिस किरण त्रिपाठी, प्रियंका त्रिपाठी, देश दीपक त्रिपाठी , सुप्रिया त्रिपाठी पुत्रगण श्यामनरान का नाम वारिस में फर्जी तरीके से दर्ज कर दिया है। जबकि इन्हीं चार लोग का नाम 15 साल पुराने परिवार रजिस्टर नकल के अनुसार लेखपाल ने कूट रचित दस्तावेजों में उक्त वारिसों का नाम दर्ज कर दिया है। फरेंदा एसडीएम को पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।अपने दिए गए पत्र में कहा है कि मेरे लड़कें ने जब नया नकल बनाने को लेकर कहा तो हल्का लेखपाल के द्वारा दो हजार मांगा जा रहा हैं। वही इस बाबत में फरेंदा एसडीएम मदन मोहन वर्मा ने बताया कि आरोप-प्रत्यारोप लगा रहता हैं। पीड़िता तहसीलदार के वहां अपना पक्ष रखकर आपत्ति दर्ज कर सकती हैं।