सड़कों पर नो एंट्री में भी धड़ल्ले से जा रहे ओवरलोड वाहन,पुलिस नहीं लगा पा रही रोक
1 min read
सड़कों पर नो एंट्री में भी धड़ल्ले से जा रहे ओवरलोड वाहन,पुलिस नहीं लगा पा रही रोक
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज।नो एंट्री जोन में भी ओवरलोड गाड़ियों के आने जाने से बाजारों में जाम की स्थिति बनी रहती है।नो एंट्री के समय बड़े वाहनों का परिवहन ही अवैध है,लेकिन पुलिस की साठगांठ से इसे अनदेखी कर दी जाती है।
उत्तर प्रदेश सरकार सड़कों पर ओवरलोडिंग बन्द कराने के लिए आये दिन अभियान चलाकर कार्यवाही की जाती है।लेकिन इस व्यवसाय में लगे हुए लोग नो एंट्री के समय में भी अपनी
गाड़ियों को निकाल रहे हैं।गाड़ियों को निकलवाने में वहाँ मौजूद पुलिस की मुख्य भूमिका होती है।कार्यवाही व भारी भरकम जुर्माने की राशि से बचने के लिए वाहन स्वामियों ने अपनी ट्रकों से पीछे का नम्बर प्लेट ही निकाल दिया है।खनन माफियाओं का कारोबार मध्यरात्रि के बाद से शुरू होकर सुबह 6:30 तक चलता रहता है,लेकिन अधिकारियों की निगाहें नहीं पड़ पातीं।समूचे बारा क्षेत्र में पासर गैंग की सक्रियता बढ़ने से पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो पाती,उसका कारण केवल सुविधा-शुल्क है।जबकि एनएचएआई व लोक निर्माण विभाग ओवरलोडिंग से खराब हो गई सड़कों के बारे में अधिकारियों को अवगत कराता है लेकिन पासर गैंग से मिलने वाली आमदनी इस बारे में सोचने ही नहीं देती।इस क्षेत्र में पासर गैंग इस कदर हावी हो गया है कि ओवरलोड परिवहन कर रहे वाहनों के आगे-पीछे लगे रहकर, थाने,चौकियों व परिवहन विभाग के अधिकारियों से सिस्टम बनाना ही इनका मूल उद्देश्य होता है।