October 3, 2025 14:31:23

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

चरित्र के शक में पत्नी का चाकू से पेट फाड़ा,पत्नी ने भी पति का गला काटा

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

चरित्र के शक में पत्नी का चाकू से पेट फाड़ा,पत्नी ने भी पति का गला काटा

संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज

लालापुर – प्रयागराज।बारा क्षेत्र में चार दिन पहले हुई महिला की हत्या का पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।पुलिस के मुताबिक, महिला की हत्या उसके प्रेमी ने किया था।महिला दो साल पहले से प्रेमी के साथ लिवइन में रहती थी और वह अक्सर फोन पर किसी से बातें करती थी।प्रेमी को शक था कि उसका अफेयर है और वह अपने दूसरे प्रेमी से बातें करती है।घटना वाले दिन भी महिला फोन पर किसी से बातें कर रही थी।गुस्से में प्रेमी ने ईंट से सिर कूंचकर उसकी हत्या कर दी, यहाँ तक कि उसकी आंख भी फोड़ दिया।इसके बाद वह फरार हो गया था।पुलिस ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया।प्रेमी का कहना है कि उसे कोई अफसोस नहीं है, उसका फोन पर बात करना,मुझसे बर्दाश्त नहीं होता था। हत्यारोपी मनीष यादव कोखराज, कौशाम्बी का रहने वाला है।मनीष ने बताया कि उसकी मुलाकात सूरत में दो साल पहले हुई थी।सुनीता मूल रूप से मध्यप्रदेश के रीवा जिले के मऊगंज थाना क्षेत्र के दुगना कुर्मियान गाँव की रहने वाली थी।एक निर्माणाधीन साइट पर दोनों काम करते थे।सुनीता के पति की मौत हो गई थी।दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और तभी से दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे।सुनीता की सात साल की एक बेटी भी थी,मनीष उसका ध्यान रखता था। 29 जनवरी को दोनों ने माघ मेले के परेड ग्राउंड में काली सड़क के फ्लाईओवर के पास अंडा खाया और शराब पी।शराब पीने के बाद सुनीता फोन पर किसी से बातें करने लगी।यहीं से मनीष का दिमाग बिगड़ गया।यहीं से दोनों में विवाद शुरू हो गया और गुस्साए पति ने पत्नी के पेट में चाकू से कई वार किए इससे महिला का पेट फट गया।फिर तैश में आई पत्नी ने भी पति का गला काट दिया।पड़ोसियों ने चीख पुकार सुनकर घर में पहुंचे और घायलावस्था में अस्पताल ले गए।जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया,पति की भी हालत गंभीर है।लोगों ने बताया कि मक्खन(46वर्ष)अपनी पत्नी सुमन के चरित्र पर शक किया करता था।आये दिन दोनों में विवाद होता रहता था।
मामला यमुनानगर के घूरपुर इलाके का है, नीबी गाँव निवासी मक्खन लाल भारतीय(46वर्ष) गाँव में ही अमरूद,नीबी,बैर आदि की बाग किराये पर लेकर उसीकी देखरेख करता है।फलों की बिक्री करके वह परिवार का भरण पोषण करता था।परिवार में पत्नी सुमन(40वर्ष) के अलावा तीन बच्चे हैं।बेटी की शादी हो चुकी है, दो बेटे शिवम(18वर्ष)और छोटा बेटा विवेक(16वर्ष) काम करते हैं।दोनों बेटे बुधवार को अपने काम पर नैनी गये थे। पड़ोसियों के मुताबिक, रात में मक्खन और सुमन के घर से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थी।थोड़ी देर बाद घर में पहुंचे तो दोनों लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे सुमन के पेट से खून बह रहा था, उधर मक्खन भी अचेतावस्था में पड़ा हुआ था और दोनों के हाथों में चाकू था।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें