सरकार के आखिरी बजट में बालोतरा को जिला बनाने की उम्मीद :- प्रजापत
1 min read
सरकार के आखिरी बजट में बालोतरा को जिला बनाने की उम्मीद :- प्रजापत
मुझे शतप्रतिशत पूरा भरोसा मुख्यमंत्री बालोतरा को जिला बनाएंगे :- विधायक मदन प्रजापत
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर(बालोतरा)
पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा जताते हुए इस बजट सत्र में बालोतरा को जिला बनाने की पूरी उम्मीद जताई है।राजस्थान में विधानसभा सत्र चल रहा है अगले कुछ दिनों मे सीएम अशोक गहलोत राजस्थान का बजट पेश करेंगे, इस सरकार का यह अंतिम बजट है। इस बजट सत्र पर पचपदरा विधायक मदन प्रजापत और बालोतरा के लोगों की उम्मीद टिकी हुई है, मीडिया से बातचीत करते हुए पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने सीएम अशोक गहलोत पर भरोसा जताते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि इस बजट सत्र में बालोतरा को जिला बना दिया जाएगा
बाड़मेर जिले में बालोतरा को जिला बनाने की मांग लंबे समय से उठती रही, बालोतरा को जिला बनाने का वादा सभी राजनीतिक पार्टियां चुनावों के समय करती आई कि अबकी बार हमारी सरकार बनी तो हम बालोतरा को जिला बना देंगें 40 सालों से सभी राजनीतिक दलों ने बालोतरा को जिला बनाने का वादा किया, लेकिन धरातल पर यह मांग अभी तक पूरी नहीं हुई। 2018 विधानसभा चुनावों में भी जनता से वादा किया था कि बालोतरा को जिला बना दिया जाएगा। साल 2022 में बजट घोषणा से पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने विधानसभा में ऐलान किया कि बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं की गई तो जिला नहीं बनने तक मैं अपने पैरों में जूतें नहीं पहनूंगा नंगे पांव ही रहकर जनता की सेवा करुंगा गत बजट में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं होने पर पचपदरा विधायक प्रजापत ने विधानसभा के बाहर अपने पहने हुए जूतों को खोल दिया, अब करीब एक साल से विधायक प्रजापत ने जूतों का त्याग कर नंगे पैर चल रहे है। अब आखरी आशा इस बजट सत्र में बची है। यह बजट इस सरकार का अंतिम बजट है।
विधायक मदन प्रजापत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस बार के बजट में मुझे सौ फीसदी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बालोतरा को जिले की सौगात देंगे, सीएम अशोक गहलोत के श्रीमुख से बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा का बालोतरा की जनता इंतजार कर रही है होगी। बालोतरा को जिला बनाने की मुख्यमंत्री द्वारा इस बजट सत्र में घोषणा करते ही क्षेत्र के लोगों में इतनी खुशी और उत्साह होगा जैसे मानों दीपावली आ गई विधायक प्रजापत ने कहा कि मुझे तो पूरी उम्मीद है कि आने वाले इस बजट में बालोतरा जिला बनेगा। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि दबाव बनाने की जरूरत नहीं है।मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार बजट में बालोतरा जिला बनेगा अब भी नहीं बना तो कब बनेगा यह सरकार का अंतिम बजट भी है।