October 3, 2025 23:20:11

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

ड्यूटी ऑफ यूथ कार्यक्रम के तहत 51 प्रतिमाओं को किया सम्मानित

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

युवा नेता थानसिंह डोली का जन्मदिन उत्साह के साथ मनाया गया

ड्यूटी ऑफ यूथ कार्यक्रम के तहत 51 प्रतिमाओं को किया सम्मानित

राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी

बालोतरा(बाड़मेर)
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता थान सिंह डोली का जन्मदिन ड्यूटी ऑफ यूथ कार्यक्रम तहत मनाया गया जन्मदिन को लेकर जोधपुर संभाग सहित कई जगहों के युवाओं ने मित्र मंडल संगठन के तहत बालोतरा में भव्य आयोजन कर समाज सेवा में कार्य कर रहे 51 सामाजिक एवं जन जागरूकता से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया, बालोतरा में आयोजित ड्यूटी ऑफ यूथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रालोपा प्रदेश महामंत्री उम्मेदाराम बेनीवाल, किशन सिंह नोरवा, आदर्श शर्मा, नथाराम सुराणा, शैतान सिंह माजीवाला, मूल सिंह हियादेसर, पाली से पुखराज सुथार, श्याम डांगी, रईश दान चारण, प्रतीक बाठिया, इंद्र सिंह सरवड़ी, जालाराम पालीवाल, मगाराम बेनीवाल , ताजाराम सियाग, ओम काकड़ , ओमजी बेरड़, सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे जोधपुर से काफिले के रूप में पहुंचे डोली, जन्मदिन को लेकर युवाओं के आग्रह पर थान सिंह डोली का जोधपुर सरदारपुरा राजपुरोहित छात्रावास से बालोतरा तक कई जगहों पर जोरदार स्वागत किया गया। जोधपुर से सुबह 10:00 बजे रवाना हुआ सैकड़ों गाड़ियों का काफिला शाम को 7:30 कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा इस बीच में जोधपुर शहर पाल बालाजी, बोरानाडा, नारनाड़ी के रास्ते डोली, आराब, कल्याणपुर, चारलाई,सरवड़ी, पटाऊ,कुड़ी पचपदरा, बालोतरा सहित कई जगहों पर युवाओं ने डोली का स्वागत किया और जन्मदिन की बधाई दी।

ड्यूटी ऑफ यूथ कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब

गजेंद्र सिंह लंगेरा ने बताया कि बालोतरा के एक निजी रिसोर्ट में आयोजित ड्यूटी ऑफ यूथ कार्यक्रम में बालोतरा सहित पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के लोगों का हुजूम उमड़ा। कार्यक्रम में थान सिंह डोली के चाहने वाले हजारों लोग पहुंचे और डोली को जन्मदिन की बधाइयां दी। थान सिंह डोली पिछले 3 सालों से पचपदरा विधानसभा क्षेत्र सहित बाड़मेर जिला हो या जोधपुर जनहित से जुड़े हर मुद्दे को प्रशासन तक पहुंचाने व जनता को राहत दिलाने के प्रयास में लगे रहते हैं। बालोतरा में जेरला गांव में प्रदूषित पानी की समस्या हो या फिर बालोतरा की कपड़ा इंडस्ट्रीज में मजदूरों के वेतन बढ़ाने की मांग के साथ- साथ किसानों का फसल बीमा क्लेम हो या फिर भर्ती परीक्षाओं के पेपर आउट के मामलों में थान सिंह डोली ने संघर्ष किया। बालोतरा में बजरी की दरों को लेकर लगभग 95 दिनों तक धरना दिया और भूख हड़ताल भी की इसके चलते ही युवाओं में थान सिंह डोली काफी लोकप्रिय भी है।

51 प्रतिभाओं का किया सम्मान

थान सिंह डोली के जन्मदिन पर आयोजित हुए ड्यूटी ऑफ यूथ कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र सहित खेल, शिक्षा अन्य गतिविधियों में सराहनीय कार्य करने वाली 51 प्रतिभाओं को सम्मानित सम्मानित किया गया।
पचाना राम फौजी, करनाराम प्रजापत, आईनाथ गौशाला, अक्षयदान बहारठ, जनक माली, राकेश छापानी, साक्षी राजपुरोहित, ममता दवे, भाविका, जसोदा सोलंकी, सारिका पटेल, कल्पना दवे, सरिता अग्रवाल, शंकरलाल मायला, सुरेश सियाग , खिंयाराम सारण, धर्मेंद्र दवे, भवानी शंकर गौड़, रमजान खान, मोहमद यासीन, वीराराम तीरगर, रमेशपुरी गोस्वामी , चेतन राम सहित 51 प्रतिभाएं सम्मानित की गई।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें