नवनिर्वाचित नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टियों का किया सम्मान

विशाल आयुर्वेद एक्यूपंक्चर शिविर का शुभारंभ
नवनिर्वाचित नाकोड़ा तीर्थ ट्रस्ट के ट्रस्टियों का किया सम्मान
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा (बाड़मेर)
महावीर इंटरनेशनल एवं महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में विशाल आयुर्वेद एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर के शुभारंभ के साथ ही नाकोड़ा ट्रस्ट के नवनिर्वाचित बालोतरा ट्रस्टी यो का सम्मान किया गया। आयोजित समारोह में महावीर इंटरनेशनल अपेक्स अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल की ओर से ऐतिहासिक नाकोड़ा ट्रस्ट के सर्व सम्मति से कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार चौपड़ा, बालोतरा से ट्रस्टी हुलास कुमार जी बाफना एवं भरत कुमार जी मेहता तथा बालोतरा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सर्वसम्मति से चयनित चेयरमैन अशोक कुमार सिंघवी, संचालक चंद्रा बालड का सम्मान करते हुए कहा कि हम सभी के लिए गौरव की बात है कि हमारी युवा शक्ति विकास, सेवा के कार्यों में समर्पण के साथ आगे बढ़ रही है। नगर परिषद पूर्व सभापति एवं संरक्षक पारसमल भंडारी ने ट्रस्टी यों के प्रति मंगल भावना व्यक्त करने के साथ ही बाबा रामदेव मंदिर के पास 5 फरवरी से 11 फरवरी तक विशाल एक्यूप्रेशर शिविर के संदर्भ में भी जानकारी दी । नाकोड़ा ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार चोपड़ा ने कहा कि वे पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण के साथ तीर्थ पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे । बालोतरा अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन अशोक सिंघवी ने सबका सहयोग से विश्वास के साथ ही कार्य करने, एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति को अहिंसक चिकित्सा पद्धति बताया। रैकी ग्रैंड मास्टर, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ डॉक्टर राम कुमार शर्मा ने बिना दवाई के एवं भारत की प्राचीन पद्धति के अनुरूप एक्यूप्रेशर की गुणवत्ता को दर्शाते हुए शिविर से लाभान्वित होकर स्वस्थ जीवन जीने की बात कही, बालोतरा अध्यक्ष जवेरी लाल मेहता ने स्वागत भाषण एवं वीरा के सचिव रेखा पी डोसी चोपड़ा ने आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर ट्रस्टीयों को साफा पहना, माल्यार्पण कर किया सम्मानित इस दौरान उपाध्यक्ष गौतम दांती ने बताया कि इस अवसर पर , डॉ सुखदेव जोशी, वीरम,सुरेश गोठी, महावीर बोकड़िया, धर्मेश चोपड़ा ,महेंद्रचोपड़ा, हीरालाल प्रजापत ,अशोक चोपड़ा, शंकर लाल भाटी, संदीप डागा, वीरा उपाध्यक्ष ऋतु जिन्दल, कोषाध्यक्ष प्रमिला सालेचा , शोभा कोठारी, यशोदा बालड, शांति देवी सहीत सदस्यों ने भाग लिया।