जिला नहीं बना तो चुनाव लड़ने का मतलब नहीं’: बालोतरा विधायक बोले-जिले के 7 विधायक समर्थन में, 40 साल से कर रहे मांग
1 min read
जिला नहीं बना तो चुनाव लड़ने का मतलब नहीं’: बालोतरा विधायक बोले-जिले के 7 विधायक समर्थन में, 40 साल से कर रहे मांग
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा को जिला बनाने की मांग पिछले लंबे समय से लगातार जारी है। उसी को लेकर विधानसभा में मदन प्रजापत ने प्रण लिया था कि बजट मे बालोतरा जिला नहीं बनेगा तो मैं जूते चप्पल नहीं पहनूंगा। लगभग 10 महीनों से अधिक हो गए हैं, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत बिना जूते चल रहे हैं। वहीं 10 फरवरी को राजस्थान विधानसभा का अन्तिम बजट घोषणा होने वाली है। उससे पहले पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने बालोतरा निजी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि “मैं मुख्यमंत्री जी का लाडला विधायकों और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले बजट में बालोतरा को जिला बनाएंगे’।
*40 साल से चली आ रही मांग-मदन प्रजापत*
विधायक ने कहा कि ‘पिछले 40 सालों से जिला बनाने की मांग चल रही है और पहले वाले विधायकों में और मेरे विधायकों में क्या फर्क रहेगा। मुझे मदन प्रजापत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सब कुछ दिया है। पिछले बजट सत्र में मैने प्रण लिया था कि जब तक बालोतरा जिला नहीं बनेगा, तब तक जूते नहीं पहनूंगा। मुख्यमंत्री के समक्ष मांग रखी कि पचपदरा और सिवाना विधानसभा क्षेत्र की दूरी के लिहाज, रिफाइनरी जैसे अहम प्रोजेक्ट मे मॉनिटरिंग के लिए बालोतरा को जिला बनाना बहुत जरूरी है। 10-20 नहीं 40 साल से बालोतरा को जिला बनाने की मांग की जा रही है ना का तो सवाल ही नहीं है मैं मुख्यमंत्री का लाडला विधायक हूं आज तक जो भी मांगा है वह सौगात हमें मिली है। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि बालोतरा जिला बनाने की घोषणा होगी।”
*जिला नहीं बना तो चुनाव लड़ने का कोई मतलब नहीं-मदन प्रजापत*
वही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पचपदरा विधायक मदन प्रजापत से सवाल पूछा गया कि इस बजट में बालोतरा जिला नहीं बना तो आपके आगे का कदम क्या रहेगा। इसके जवाब में प्रश्न का उत्तर देते हुए विधायक ने कहा कि इस बजट सत्र में मुख्यमंत्री गहलोत बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा करेंगे फिर भी जिला नहीं बनता है तो चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का कोई मतलब नहीं है, लोग कहेंगे पहले वाले नेताओं व आप में क्या अंतर रहेगा।
*जिले के सभी विधायक बालोतरा को जिला बनाने के पक्ष में-*
विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि बालोतरा को जिला बनाने के लिए जिले के सातों विधानसभा के विधायक एक राय है, कि बालोतरा को जिला बनाना है। ऐसे में ना का तो सवाल ही नहीं है। क्षेत्र के लिए दो ही बड़ी मांग है, पहला तो बालोतरा को जिला बनाया जाए और दूसरी नहरी पानी की समस्या का समाधान हो। तथा पक्ष तथा विपक्ष के सातो विधायक बालोतरा जिला बनाने के लिए समर्थन में है।