October 3, 2025 09:33:13

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

आर्यिका संघ का धोरीमन्ना नगर में हुआ मंगल प्रवेश।

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

आर्यिका संघ का धोरीमन्ना नगर में हुआ मंगल प्रवेश।

प्रतिष्ठा महोत्सव समिति ने धोरीमन्ना सकल संघ को प्रतिष्ठा में आने का दिया निमंत्रण।

राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी

धोरीमन्ना (बाड़मेर)
बाड़मेर नगर के स्थानीय महावीर चौक में दिगम्बर जैन समाज मन्दिर प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान करने उग्र पद विहार करके आ रही दिगम्बर जैन समाज की आर्यिकाओं ने धोरीमन्ना नगर में किया प्रवेश, जैन श्री संघ धोरीमन्ना की ओर से आर्याकाओं का स्वागत करने के पश्चात धर्मसभा का आयोजन कर धोरीमन्ना जैन श्री संघ को प्रतिष्ठा में आने का दिया निमंत्रण, इस दौरान श्री मज्जिनेन्द्र जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के मुख्य संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि आज शुक्रवार को आर्यिका रत्न 105 वर्धस्वनंदनी माताजी, आर्यिका श्री वर्चस्व नंदनी माताजी, आर्यिका श्री श्रेय नंदनी माताजी, आर्यिका श्री सुरम्य नंदनी माताजी, आर्यिका श्री यशो नंदनी माताजी, आर्यिका श्री तीर्थ नंदनी माताजी, क्षुल्लिका श्री परम नंदनी माताजी ने धोरीमन्ना में किया प्रवेश, उग्र विहार करते हुए बाड़मेर में 24 फरवरी से 28 फरवरी को कल्याणपुरा महावीर चौक में होने वाली दिगम्बर जैन समुदाय द्वारा निर्मित 1008 चन्द्रप्रभ जिनमन्दिर की प्रतिष्ठा महोत्सव में निश्रा प्रदान करेंगे, अमन ने बताया कि आर्यिका संघ का धोरीमन्ना नगर में प्रथम बार प्रवेश पर सैकड़ों की संख्या में जैन समाज के लोग उनके स्वागत के लिए स्टेशन पर पहुंच ढोल – घमाकों के साथ बधानें के बाद प्रवचन का किया आयोजन, इस अवसर पर प्रतिष्ठा समिति की और से निमंत्रण पत्रिका देकर सकल संघ को पंचान्हिका महोत्सव में पधारने का किया आहवान , आर्यिका संघ का बाड़मेर में 15 फरवरी को होगा भव्य मंगल प्रवेश।

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें