मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रस्तुत बजट, प्रदेश में खुशहाली और चहुमुखी विकास का बजट।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रस्तुत बजट, प्रदेश में खुशहाली और चहुमुखी विकास का बजट।
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की मुख्यमंत्री के प्रस्तुत बजट की सराहना खुशहाली और चहुंमुखी खुशहाली का बजट बताया कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रदेश को मॉडल स्टेट बनाने का जो सपना देखा गया था यह बजट उसे धरातल पर उतारने के लिए होगा, बजट में गरीब वंचित व कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किया गया है शोषण से मुक्ति के लिए ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर दिया गया आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका व आशाओं को के मानदेय में भारी वृद्धि कर उन्हें राहत प्रदान की गई है गरीबों को ₹500 में गैस सिलेंडर चिरंजीवी योजना को 1000000 से 25 लाख तक बढ़ाना दुर्घटना बीमा में वृद्धि करना बहुत महत्वपूर्ण घोषणा है जो स्वागत योग्य है स्थानीय निकाय क्षेत्रों में सड़क व सीवरेज के लिए राशि का प्रावधान 50 यूनिट तक फ्री बिजली की जगह 100 यूनिट फ्री करना बहुत साहसिक निर्णय है किसानों को कृषि कार्य में दो हजार यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी रोडवेज विश्वविद्यालय व निगम कार्मिकों को पुरानी पेंशन बहाल की गई जिससे कार्मिकों में हर्ष की लहर है कोरोना में दिवंगत हुए व्यक्ति के परिजनों लंपी बीमारी में मृत गाय के पशुपालकों को राहत प्रदान कर गहलोत ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय दिया है संविदा कर्मियों को स्थाई करना सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशन में वृद्धि कर राहत प्रदान करना उल्लेखनीय है अशोक गहलोत ने अपनी सरकार द्वारा प्रस्तुत 4 बजट की तरह इस बार भी कोई नया कर नहीं लगाया है पचपदरा में इंजीनियरिंग कॉलेज व बालोतरा में यूनानी चिकित्सालय खोलकर क्षेत्रवासियों को सौगात दी है यह बजट हर वर्ग के लिए कल्याणकारी है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष छगन जोग सन प्रतिपक्ष नेता महबूब खान सिंधी पार्षद शंकरलाल सलुं दिया श्रवण माली रामेश्वर प्रजापत असलम छिपा भरत वैष्णव रफीक कुरेशी लालाराम माली लालाराम गारू पीराराम प्रजापत ओमप्रकाश देवासी, सुरेश माली राजू गोल राजेंद्र सेजू सुरेश बोस इम्तियाज रंगरेज भरत गहलोत सिए ओम बांठिया सीए जुगराज बडेरा व युवा नेता अशरफ अली सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रस्तुत बजट जनकल्याणकारी एवं विकास का बजट है. बजट में बालोतरा को जिला बनाने की घोषणा नहीं होने पर मायूसी तो है मगर हम आशान्वित हैं कि इसी सत्र में जिला बनाने की घोषणा हो जाएगी इसमें कोई संदेह नहीं है