ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल।

ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल।
उमेश चंद सोनी
मेजा, प्रयागराज। मेजा थाना क्षेत्र के टेसहियाकापूरा में बुधवार की शाम को ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए। ग्रामीणों ने देखा तो इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान एक घायल की हालत गंभीर होती देख अस्पताल के डॉक्टरों जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। गौरतलब हो कि विनय कुमार सेठ उर्फ ननकऊ (50),प्रदीप मिश्र(53) तथा हंसराज सिंह (70) निवासी बिसेनपुर परानीपुर एक ही बाइक पर सवार होकर घर से बुधवार को लगभग 6 बजे रामनगर की ओर आ रहे थे। जैसे ही बाइक सवार टेसहिया का पूरा गांव के सामने पहुंचे बगल से गुजर रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें बाइक पर बैठे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने विनय कुमार सेठ की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।