पुलिस और बदमाशो में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग पुलिस के तीन जवान घायल।
1 min read
पुलिस और बदमाशो में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग पुलिस के तीन जवान घायल।
रिपोर्ट अश्वनी चौधरी क्राइम हेडउत्तर प्रदेश
गोरखपुर. गोरखपुर में पुलिस और बिहार के कुख्यात बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करके भाग रहे चार शातिर बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गए. वहीं घायल बदमाशों की फायरिंग में कैंट इस्पेक्टर बाल-बाल बचे हैं. कैंट इस्पेक्टर के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि मुठभेड़ में पुलिस के 3 जवान भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक कैंट थाना क्षेत्र के छावनी इलाके में पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई. एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में पता चला है कि बिहार के शातिर बदमाशों का गैंग पूर्व में देवरिया जिले से जेल जा चुके हैं. सभी बदमाश बिहार के कटिहार क्षेत्र से गोरखपुर व पूर्वांचल के विभिन्न जिलों मे आकर लूट व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते थे और तुरंत बिहार लौट जाते थे. जनपद गोरखपुर में चार वारदातें इनके द्वारा की गई. अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही हेै. इसके साथ एसएसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से कई साल पहले कुशीनगर जिले से लूटी गयी प्रतिबंधित बोर की सरकारी विदेशी पिस्टल को भी बरामद किया गया है. इसके साथ ही बदमाशों के पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस, नगदी, बाइक और मोबाइल की बरामदगी की गई है. एसएससी ने बताया कि बिहार के शातिर बदमाशों का गैंग जिले में लूट और टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देकर वापस बिहार जा रहे थे l
ये बदमाश हुए गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक घायल और गिरफ्तार बदमाशों की पहचान करन पुत्र लालवा, वीरेंद्र पुत्र विनोद, शिवा और हैरान पुत्र प्रकाश के रूप में हुई है. सभी बदमाश बिहार के कटिहार जिले के कोठा थाना क्षेत्र के जोरबगंज गांव के रहने वाले हैं. सभी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
बिहार का शातिर बदमाश पवन यादव मुठभेड़ में घायल
उधर कुशीनगर में भी पुलिस और अंतरप्रांतीय बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान यूपी और बिहार के शातिर बदमाश पवन यादव को गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का लाभ लेकर भागने में कामयाब रहा. पुलिस ने घायल पवन के पास से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद किया है. पुलिस से मुठभेड़ के दौरान पकड़ में आया बदमाश पवन यादव बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है. उसके ऊपर यूपी के गोरखपुर, कुशीनगर और बिहार में हत्या, लूट और चोरी के कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं. गोली लगने के बाद घायल हुए बदमाश को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है.