पचपदरा पुलिस ने 411 कार्टून में 4932 बोतल अवैध शराब का जखीरा किया बरामद
1 min read
पचपदरा पुलिस ने 411 कार्टून में 4932 बोतल अवैध शराब का जखीरा किया बरामद
राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बाड़मेर (राजस्थान)
पचपदरा पुलिस ने टैंकर में अवैध परिवहन करते भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब के 411 कार्टन में 4 हजार 932 बोतल अनुमानित किमतन 20 लाख रूपये की अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को किया गिरफतार
बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद ने बताया कि जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की दस्तयाबी़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा श्री नितेश आर्य व पचपदरा वृताधिकारी श्री मदनलाल वृत पचपदरा के सुपरविजन मे पचपदरा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक ओमप्रकाश मय पुलिस टीम ने मुलजिम जोगाराम को टैंकर वाहन में परिवहन करते भारी मात्रा मे अंग्रेजी शराब के 411 कार्टून में 4 हजार 932 बोतल अवैध शराब अनुमानित किमतन 20 लाख रूपये की बरामद करने में सफलता हासिल की पचपदरा थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक ओमप्रकाश गोदारा मय पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाईवे 25 सरहद भांण्डियावास में नाकाबंदी कर संस्कार स्कुल के पास वाहन टैंकर नम्बर जीजे 06 विवी – 9394 को रूकवा कर चैक किया गया तो टैंकर मे बने अलग अलग कम्पार्ट मे पंजाब निर्मित अलग-अलग ब्रांडेड अवैध अग्रेजी शराब के कुल 411 कार्टन में 4 हजार 932 बोतल अवैध शराब पाई गई पुलिस ने वाहन सहित अवैध शराब को जब्त कर वाहन चालक मुलजिम जोगाराम पुत्र भारताराम जाति देवासी उम्र 45 साल निवासी हेमागुड़ा पुलिस थाना झाब जिला जालोर को किया गिरफ्तार, इस सम्बन्ध में पुलिस थाना पचपदरा में आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अवैध शराब की खरीद फरोख्त व संलिप्त आरोपियों के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है पुलिस अनुसंधान जारी है। बरामदा शराब की अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रूपये आंकी जा रही है।