बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कपड़ा फैक्ट्री में टांका सफाई के दौरान मजदूर की दम घुटने से मौत
1 min read
बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र स्थित कपड़ा फैक्ट्री में टांका सफाई के दौरान मजदूर की दम घुटने से मौत
AINभारतNEWS राजस्थान स्टेट ब्यूरो अशरफ मारोठी
बालोतरा के निकटवर्ती बिठूजा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर की मौत का मामला, टांका की सफाई करने के दौरान केमिकल गैस से दम घुटने से मजदूर की हुईं मौत,
औद्योगिक क्षेत्र बिठूजा की एक कपड़ा इकाई में आज सोमवार दोपहर टांका सफाई करने के दौरान मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई, टांके में उतरे मजदूर की दम घुटने से दर्दनाक मौत होना बताया जा रहा है, टांका सफाई के दौरान अचानक दम घुटने से मजदूर बाबुलाल पुत्र मानाराम मेघवाल की मौत होना बताया जा रहा है, मजदूर बाबूलाल मेघवाल टांका में सफाई करने उतरा तो यकायक उसका दम घुटने के कारण वह बेहोश हो गया फेक्ट्री मालिक को इसकी सूचना देने पर निजी वाहन से मजदूर को पहुंचाया नाहटा अस्पताल जहां डाक्टरों ने मजदूर को मृत घोषित कर दिया, फैक्ट्री में दम घुटने से मजदूर की मौत मामले की सूचना मिलने पर बालोतरा पुलिस ने नाहटा अस्पताल पहुंच शव को नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, सूचना मिलने पर मृतक के परिजन समाज के लोगों के साथ पहुंचे नाहटा अस्पताल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा