हाईस्कूल परीक्षा में 88.33प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया क्षेत्र का नाम रोशन
1 min read
हाईस्कूल परीक्षा में 88.33प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया क्षेत्र का नाम रोशन
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर – प्रयागराज ।।क्षेत्र में एक सामान्य परिवार से संबंध रखने वाले पिता ने अपनी बेटी की इच्छा पूरी करने के लिए अपनी क्षमता से अधिक ध्यान देते हुए बेटी को रामप्रसाद इंटरमीडिएट कालेज गोविंदपुरम कालोनी सीओडी, नैनी में प्रवेश दिलवाया। बेटी आराधना सूर्यवंशी बचपन से ही पढाई में जिज्ञासु रही। परिणामस्वरूप इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में अपने स्कूल में 88.33प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। उसकी मां रीता देवी ग्रहणी है। पिता संदीप कुमार जसरा विकासखंड में अपनी ग्राम पंचायत के रोजगार सेवक हैं। आराधना का एक छोटा भाई है। आराधना ने बताया कि वह आगे चलकर एमबीबीएस बनना चाहती है। उसने अपनी पढाई का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है। उसने कहा कि मेरे पिताजी ने अल्प साधनों के बावजूद मुझे सहयोग करते हुए सदैव अच्छा करने के लिए प्रेरित करते रहे। अपने माता-पिता के सहयोग एवं सद्प्रेरणा से ही मुझे सफलता प्राप्त हुई। विकासखंड जसरा परिसर में अनेक रोजगार सेवकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रशन्नता जताई। आराधना के घर खटंगिया में भी उनकी मां रीता देवी ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। इस दौरान उनकी आंखों में खुशी के आंसू भर आए।