पिपरांव में एक ही कुआँ होने से पानी की समस्या गहराई
1 min read
पिपरांव में एक ही कुआँ होने से पानी की समस्या गहराई
संजीत कुमार की खास रिपोर्ट लालापुर प्रयागराज
लालापुर- प्रयागराज।जसरा विकासखंड के अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पिपरांव में पानी पीने के नाम पर मात्र एक ही कुआँ है। जिससे ग्रामीणों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों में कमलेश मिश्रा ने बताया कि गर्मी में इस कुएं का जलस्तर काफी नीचे चला जाता है। गांव के सभी लोग इसी कुएं के पानी से अपनी प्यास बुझाते है। पानी की समस्या से उच्चाधिकारियों को अनेकों बार अवगत कराया गया है। परंतु कोई सुनने वाला नहीं है। हम लोगों की परेशानियों का हल नहीं निकल सका। उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी व विधायक डॉ वाचस्पति जी से भी कई बार बताया गया है कि पिपरांव ग्राम पंचायत में एक टंकी का निर्माण किया जाना चाहिए, ताकि हमेशा के लिए समस्या समाप्त हो जाती। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश मिश्रा उर्फ बाबा ने बातचीत के दौरान बताया कि टंकी बनवाने के लिए उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया है। अधिकारियों ने शीघ्रातिशीघ्र पानी की समस्या से निपटने के लिए यथासंभव आश्वासन दिया है।