गाजे-बाजे के साथ निकली ग्रामसभा खड़ेसर में हनुमान यज्ञ की कलश यात्रा।
1 min readघुघली हि0स0 विकासखंड घुघली के अंतर्गत ग्रामसभा खंडेसर में श्री हनुमान यज्ञ का आयोजन किया गया है यज्ञ का पवित्र जल के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु बच्चे महिलाएं हनुमान मंदिर खंडेश्वर से बैकुंठी घाट पर पूरे ग गाजे बाजे के साथ घुघली नगर भ्रमण करते हुए बैकुंठी नदी पर पहुंचा उक्त अवसर पर मृगेश बहादुर सिंह चतुर्भुज सिंह ग्राम प्रधान निहाल सिंह कैलाश सुरेश विश्वकर्मा भिखारी प्रसाद गोबरी अंसारी प्रतीक सिंह केशव सिंह धर्मेंद्र सिंह अजय सिंह केदार प्रसाद सूर्यांश सिंह दीनानाथ सिंह हनीफ अंसारी मुर्तुजा अंसारी तहसीलदार हरिलाल बुद्धेश कैलाश हरदोई भरत रोहित जवाहर मद्धेशिया तुलसी मद्धेशिया बाबूलाल मद्धेशिया मिस्त्री मद्धेशिया व भारी संख्या में श्रद्धालु व ग्रामवासी मौजूद थे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह