विद्यालय में अखंड हरिकीर्तन का हुआ आयोजन,
1 min readमहराजगंज,सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर एवं आदर्श शिक्षण संस्थान धर्मपुर में 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन आयोजन सोमवार को किया गया है। हरिकीर्तन के मंत्रोच्चारण हरे राम हरे कृष्ण के नारे से पूरा वातावरण भक्तिसागर में डूबा हुआ था। बूढ़े-जवान यहां तक की युवा पीढ़ी से लेकर बच्चों को भी हरिकीर्तन अपने रस में डूबो दिया। हरिकीर्तन में एक से बढ़कर एक कलाकारों ने कई धुनों पर हरे राम हरे कृष्ण का उच्चारण कर वातावरण को गुंजायमान कर दिए हैं। हरिकीर्तन में आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी। पुरोहित रामानंद मिश्र ने बताया कि विद्यालय परिसर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के अवसर पर पूजा अर्चना के साथ-साथ 24 घंटे के अखंड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि हरिकीर्तन के आयोजन से लोगों की सुख, शांति, समृद्धि तथा भक्तों के मन को शांति के साथ घरों में खुशहाली के लिए की जा रही है। यजमान झन्नन चौधरी व जिलेबा देवी ने पूजन कराया। माला जापक ने बताया कि षोडदश महामंत्र के 24घंटे जाप करने से सभी सुखों की अनुभूति होती है।इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक उमाकांत चौधरी, प्रधानाचार्य रामनारायण चौधरी,उप प्रधानाचार्य वली मोहम्मद, संजय वर्मा, महातम विश्वकर्मा, अनिरुद्ध चौधरी, अब्दुल ओहाब, शिवम चौधरी, नीरज चौधरी, रंजीत शर्मा आदि मौजूद रहे ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह