श्रीमद्भगवत कथा ज्ञान यज्ञ के कलश यात्रा में उमड़ी आस्था ,मंगल गीतों से गूंजा वातावरण
1 min readमहराजगंज,घुघली विकास खण्ड के लक्ष्मीपुर शिवाला स्थित”प्रजापति विला”प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिन सोमवार की सुबह एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई।यज्ञ मंडप से निकली शोभायात्रा लक्ष्मीपुर शिवाला,बड़ा गांव,खरवार टोला,गोसाईपुरवा, शिवनगर ,पटेलनगर,अंबेडकर नगर,परती टोला तथा करमहिया टोला होते हुए अगया लेविल क्रासिंग पुल पहुंची ।
वहां उपस्थित लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और यात्रा में शामिल लोगों को पानी पिलवाया।तत्पश्चात यात्रा आगे बढ़ते हुए नारायणी नदी से लिंक नहरों के त्रिवेणी तट पर पहुंची । वैदिक विद्वान पंडिताचार्य रामसजन मिश्र जी महराज के वैदिक मंत्रों एवं ॐ नमो भगवते वासुदेवाय की गूंज के बीच सभी कलशों में जल भरा गया।कलश यात्रा में शामिल मुख्य यजमान व कथा श्रोता बेवा कैलाशी देवी अपने पुत्रों अशोक,उमेश व गिरजेश तथा पुत्री देवन्ता देवी एवं अन्य स्वजनों के साथ धर्म ध्वज की छाया में आगे-आगे चल रहीं थीं।इनके पीछे कुंवारी कन्याएं पीताम्बर वस्त्र पहने एवं सिर पर कलश धारण किए हुए चल रही थीं।इनके ठीक पीछे उत्साही युवकों की टोली जयकारा लगाते व नृत्य करते हुए चल रही थी।सबसे पीछे बुजुर्गों की टोली मंगल भजन गाते हुए चल रही थी।पुनः यात्रा उसी मार्ग से वापस लौटते हुए यज्ञ मंडप पहुंची,जहां देवताओं के आवाहन के साथ यज्ञ प्रारंभ हो गई।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह