हाइवे पर पलटी कोयला लदी ट्रक ,कोई हताहत नहीं
1 min read
महराजगंज,शिकारपुर भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 स्थित अगया लेविल क्रासिंग पुल के निकट बीते सोमवार/मंगलवार की रात 12:05 बजे गोरखपुर से कोयला लादकर महराजगंज जा रही एक 12चक्का ट्रक अनियंत्रित होकर दिशा भटक दाहिने तरफ आकर पलट गई। दुर्घटना में चालक व खलासी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे तथा कोई हताहत नहीं हुआ।गनीमत रही कि यह दुर्घटना रात के समय में हुई अन्यथा भीड़भाड़ वाले इस जगह पर दिन में दर्जनों मुर्गे,मीट एवं मछली आदि की दुकानें सजती हैं। जहां बड़ा हादसा हो सकता था। समाचार लिखे जाने तक ट्रक वैसे ही पलटी पड़ी थी तथा कोयला बाहर बिखरा पड़ा था।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह
