प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवागत बी ई ओ का किया स्वागत
1 min read.
महराजगंज,आज विकास खंड मिठौरा के बी.आर.सी.सभागार में उ.प्र.प्राथमिक शिक्षक संघ मिठौरा के लोकप्रिय अध्यक्ष श्री दिलीप विश्वकर्मा के नेतृत्व में मिठौरा के नवागत बी.ई.ओ. श्री शिवकुमार जी कों पुष्प गुच्छ देकर प्राथमिक शिक्षक संघ के तरफ से भब्य स्वागत किया गया । साथ ही साथ संगठन के द्वारा पूर्व बी.ई.ओ. श्री सुधीर कुमार जी को स्मृत चिह्न देकर एवं माल्यार्पण कर भब्य भावभीनी विदाई किया गया ।
नवागत बी. ई.ओ.श्री शिवकुमार से अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी का परिचय कराया गया । इस अवसर पर नौतनवा बी.ई.ओ. श्री चन्द्र भूषण पाण्डेय जी की गरिमामयी उपस्थिति रही ।स्वागत एवं विदाई कार्यक्रम में श्री मोहन शर्मा,श्री संतोष मिश्र, श्री सर्वेश शर्मा,श्री रवि सिंह,श्री चन्द्रशेखर चौरसिया,श्री फरेन्द्र भारती,श्री विनोद कुमार ARP,श्री रणजित कुमार,श्री राजेन्द्ग गुप्ता, श्री मैनुद्दीन अंसारी सहित तमाम शिक्षक उपस्थित थें ।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह