October 3, 2025 14:29:55

AIN Bharat

Hindi news,Latest News In Hindi, Breaking News Headlines Today ,हिंदी समाचार,AIN Bharat

श्री हनुमान महायज्ञ के आखिरी दिन एक बट वृक्ष का किया गया वृक्षारोपण

1 min read

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

[URIS id=18422]

महाराजगंज,घुघली विकासखंड घुघली अंतर्गत ग्रामसभा खंडेसर में हो रहे श्री हनुमान महायज्ञ के दसवें दिन पेड़ बाबा के नाम से मशहूर दिनेश गिरी प्रख्यात रंगकर्मी व नगर पंचायत इस्थित छठी माई मंदिर के महंत ऊधोदास जी हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक सदस्य डॉ मृगेश बहादुर सिंह ग्राम प्रधान चतुर्भुज सिंह ने मिलकर यज्ञ स्थल से सटे एक वट वृक्ष लगाया गया ।उक्त अवसर पर बोलते हुए उधो दास जी ने कहा कि वट वृक्ष को अक्षय वट भी कहा जाता है. वट वृक्ष की पूजा करने से अखंड सौभाग्य और आरोग्य की प्राप्ति होती है. उक्त अवसर पर बोलते हुए दिनेश गिरी ने कहा कि वट का पेड़ सावित्री का व्रत जेष्ठ कृष्ण अमावस्या तिथि के दिन किया जाता है. शास्त्रों में बताया गया है श्रद्धा पूर्वक वट वृक्ष की पूजा करने से सौभाग्य, धन और सुख शांति की प्राप्ति होती है. डॉ मृगेश सिंह ने कहा की आज के दौर में वट वृक्ष का पेड़ लगाना धार्मिक से ज्यादा जीवोँ को बचाने को लेकर जरूरी है ,यदि हम सभी पेड़ लगाने का काम करते है तो उससे अच्छा कार्य नही हो सकता,,ऑक्सीजन के कमी के कारण चक्कर आना उल्टी होना दस्त होना सामान्य बात है आज सामान्य तापक्रम 45 हो गया है, शहजादे शहजादे पीपल बरगद आदि का पेड़ लगाना चाहिए ।उक्त अबसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह मंडल उपाध्यक्ष निहाल सिंह मोती प्रसाद जितेंद्र सिंहआशीष मिश्रा प्रतीक सिंह मोहन प्रसाद केदार प्रसाद रामानुज पाठक दुर्गेश बिस्वकर्मा आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे। फोटो परिचय लगाते हुए।

क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह

नमस्कार,AIN Bharat में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 7607610210,7571066667,9415564594 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें