प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत

प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत
मेजा, प्रयागराज । मेजा थाना मेजा रोड अंर्तगत कठौली गांव के समीप प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर बीती रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार करछना थाना क्षेत्र के भीरपुर निवासी ओमप्रकाश केशरी (37) पुत्र शोभा लाल सोमवार को घर से बारात में शामिल होने के लिए मेजा आया था। जहां से देर रात देर रात घर के लिए लौट रहा था रास्ते मे कठौली गांव के सामने पहुंचा ही था कि अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी मेजारोड अमृत जायसवाल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शोभालाल केसरवानी के चार पुत्रों में ओमप्रकाश दूसरे नंबर का था। वह घर पर ही चाय नास्ते की दुकान चलाता था। सोमवार को बारात में शामिल होने गया था जहां लौटते समय हादसे का शिकार हो गया जिससे उसकी मौत हो गई मौत से घर में मचा कोहराम।