विद्यालय का दरवाजा तोड़कर चोर उठा ले गए लाखो का सामान
1 min readमहराजगंज,भिटौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत किड्स वर्ल्ड स्कूल तुलसीपुर में सत्रांत के बाद छुट्टी के दौरान विद्यालय के कार्यालय का दरवाजा तोड़कर एलसीडी टीवी, सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर व मशीन तथा तथा कार्यालय में रखी हुई अलमारी तोड़कर कागजात व कुछ अन्य जरूरी सामान चोरी करके चोर उठा ले गए।
इसके अतिरिक्त चोरों ने कार्यालय में रखे हुए सामान को तितर-बितर कर दिया था इस आशय की जानकारी विद्यालय के संचालन कर्ता कृष्ण मोहन जायसवाल ने दी थानाध्यक्ष सुनील कुमार राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है। तहरीर मिली है जांच कर शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी की जाएगी
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह