संचारी रोग जागरूकता अभियान की निकली रैली
1 min readमहराजगंज,आज दिनांक 08/07/2023 को पनियरा क्षेत्रांतर्गत प्राथमिक विद्यालय जड़ार जनपद महराजगंज पर संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली निकाली गई ।जिसमें सभी बच्चे अपने हाथों में पोस्टर लेकर गगन भेदी नारे – वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे , संचारी रोगों को भगाएंगे , सभी रोगों की एक दवाई , घर में रखें साफ सफाई ।भोजन से पहले धोएं हाथ , यह है सबसे जरुरी बात ,हम सबने यह ठाना है, संचारी रोगों को भगाना है। वातावरण को स्वच्छ बनाएंगे, संचारी रोगों को भगाएंगे आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह रैली वापस विद्यालय पर आने के बाद एक गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिसमें संचारी रोग पर खूब चर्चा कर बच्चों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान ढुनमुन विद्यालय प्रबंध समिति के सभी सम्मानित सदस्य , प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल , नागेन्द्र , कैलाश गुप्त , अजीत प्रताप , जय प्रकाश , यासमीन जहां संदीप कुमार शर्मा ,शम्स तबरेज सहित सभी सम्मानित शिक्षक मौजूद रहे।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह