दो बाईक चोर के साथ चार मोटरसाइकिल बरामद,भेजे गए जेल
1 min readमहराजगंज,आज महाराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत दिनांक-16.07.23 को वाहन चोरी में सक्रिय अपराधी को थाना निचलौल पुलिस द्वारा अथक परिश्रम व निष्ठा से कार्य करते हुए दो अभियुक्तों 1.मोनु अली पुत्र अली शेख निवासी रेगहिया थाना निचलौल जिला महराजगंज।2.इन्द्रकमल कुमार उर्फ सोनु पुत्र राधेश्याम गौड़ निवासी बसहिया थाना बेलाटारी जिला नवलपरासी राष्ट्र नेपाल। को गिरफ्तार कर तथा गिरफ्तार अभियुक्त गण के कब्जे से 04 अदद मोटर साईकिल बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना निचलौल पर मु0अ0स0-327/23 धारा-411/413/419/420/489 भादवि दिनांक-16.07.23 को पंजीकृत कर चालान दर्ज कर न्यायालय भेजा गया।
क्राइम ब्यूरो महराजगंज AIN भारत NEWS कैलाश सिंह